Virat Kohli: विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है। वह दिल्ली के लिए टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे।
Virat Kohli: विजय हजारे ट्रॉफी से पहले विराट कोहली ने शुरू किया अभ्यास, सामने आया VIDEO; फैंस का दिल हो जाएगा खुश
Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) अब विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। 2027 वनडे वर्ल्ड कप को मद्दे नजर रखते हुए कोहली ने खुद को विजय हजारे के लिए उपलब्ध किया है। फैंस कोहली को हर फॉर्मेट और सीरीज में देखने के लिए बेताब नजर आते हैं। अब फैंस कोहली को 50 ओवर घरेलू टर्नामेंट में देखने के लिए उत्सुक हैं।
बता दें कि कोहली ने टूर्नामेंट का अभ्यास शुरू कर दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले कोहली अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे, जिसमें उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक देखने को मिला था।
कोहली का अभ्यास (Virat Kohli)
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली नेट्स के अंदर अभ्यास कर रहे हैं। वह काफी अच्छे टच में दिख रहे हैं। फैंस उम्मीद करेंगे कि वह विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार पारियां खेलें।
KING KOHLI IN THE NETS AT ALIBAG 👑🔥
— Akaran.A (@Akaran_1) December 20, 2025
- Preparing intensely ahead of upcoming matches 🏏💪#ViratKohli #CricketPractice #AlibagNets #TeamIndia #KingKohli pic.twitter.com/ZdVuF8CQzO
24 दिसंबर से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत? (Virat Kohli)
विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी। दिल्ली को अपने शुरुआती 2 मुकाबले आंध्र प्रदेश और गुजरात के खिलाफ खेलने हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि कोहली टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए कितने मैच खेलेंगे।
आखिरी बार कब विजय हजारे ट्रॉफी खेले थे कोहली (Virat Kohli)
बताते चलें कि इससे पहले कोहली ने 2010 में आखिरी बार विजय हजारे ट्रॉफी खेली थी। अब करीब 15 साल के बाद उनकी इस टूर्नामेंट में वापसी हो रही है। उस वक्त भी कोहली ने दिल्ली के लिए ही टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।

विराट कोहली का वनडे करियर
गौरतलब है कि कोहली ने अब तक अपने वनडे करियर में 308 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 296 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 58.46 की औसत से 14557 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 53 शतक और 76 अर्धशतक निकले हैं।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका को हराते ही भारत ने बनाया नया इतिहास, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त