रेलवे के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे विराट कोहली, कोच ने दी जानकारी

Virat Kohli: टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ अपकमिंग वनडे सीरीज से पहले 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में नजर आएंगे।

iconPublished: 05 Jan 2026, 06:30 PM
iconUpdated: 05 Jan 2026, 11:34 PM

Virat Kohli skip Vijay Hazare Trophy: विराट कोहली को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले 6 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना था। लेकिन अब ऐसा होना मुश्किल लग रहा है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि विराट कोहली रेलवे के खिलाफ आने वाले विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 मैच में नहीं खेलेंगे।

दिल्ली का सामना 6 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में रेलवे से होगा। विराट कोहली के इस फैसले की पुष्टि दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने की।

विजय हजारे से क्यों लिया ब्रेक?

दरअसल, विराट कोहली ने पहले ही दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) को ये जानकारी दे दी थी कि वो आंध्र प्रदेश और गुजरात के खिलाफ मैच खेलने के बाद आगे के मुकाबलों पर फैसला लेंगे। लेकिन अब दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए साफ कहा, "नहीं, विराट इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं।" माना जा रहा है कि अपकमिंग भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज को ध्यान में रखते हुए विराट कोहली ने ये फैसला लिया है।

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में Virat Kohli का प्रदर्शन

विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। आंध्र प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 58वां लिस्ट-ए शतक जड़ते हुए दमदार पारी खेली थी। इसके बाद गुजरात के खिलाफ मुकाबले में भी कोहली ने 77 रनों की अहम पारी खेली और 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम किया।

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज शेड्यूल

  • पहला वनडे: 11 जनवरी (वडोदरा)
  • दूसरा वनडे: 14 जनवरी (राजकोट)
  • तीसरा वनडे: 18 जनवरी (इंदौर)

Read More Here:

Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?