"लीडरशिप रोल में हमेशा..." रोहित शर्मा के साथ रिश्ते को लेकर Virat Kohli ने पहली बार खुलकर की बात, इशारों-इशारो में बोल गए बड़ी बात

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें Virat Kohli ने रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते के बारे में चर्चा की थी। उन्होंने बताया कि रोहित के साथ खेलने में उन्हें काफी आनंद आता था।

iconPublished: 06 Apr 2025, 02:05 PM
iconUpdated: 06 Apr 2025, 11:34 PM

रोहित शर्मा और Virat Kohli भारत के 2 बड़े सुपर स्टार खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने अपने लंबे करियर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने मिलकर भारत को काफी मुकाबले जिताए है जहां इन दोनों ही खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट का पिलर माना जाता हैं।

दोनों ही खिलाड़ियों की जुगल बंदी मैदान पर देखी जा सकती हैं और उन्होंने काफी खिताब भी साथ जीते हैं। मैदान के बाहर उनके फैंस को आपस में भिड़ते हुए देखा जाता है लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों के मन में एक दूसरे के लिए काफी ज्यादा इज्ज़त हैं। एक इवेंट के दौरान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते को शेयर किया हैं।

रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते पर Virat Kohli:

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने एक वीडियो शेयर करी थी जहां रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए Virat Kohli को बताया कि लीडरशिप रोल में उन दोनों ने साथ में काम किया हैं। उन्होंने कहा “हमने टीम के लिए नेतृत्व की दृष्टि से बहुत निकटता से काम किया है - हमेशा विचारों पर चर्चा होती थी - कमोबेश, हम उस स्थिति की आंतरिक अनुभूति के संदर्भ में एक ही पृष्ठ पर पहुंचते थे - एक विश्वास कारक है और टीम के लिए काम करना है।"

Image

साथ खेलने का आनंद :

Virat Kohli ने बताया कि रोहित शर्मा के साथ खेलने का अलग ही आनंद आता था जहाँ उन्होंने कहा “हमने निश्चित रूप से भारत के लिए लंबे समय तक एक साथ खेलने का आनंद लिया है - हम उन सभी यादों के लिए बहुत खुश और आभारी हैं जिन्हें हमने साझा किया है और ऐसा करना जारी रखेंगे।”

4 आईसीसी खिताब है उनके नाम:

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उनका ट्रॉफी कैबिनेट सजा हुआ हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने करियर में कुल 4 आईसीसी ख़िताब जीतें है जो उन्हें सबसे सजे हुए क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक बनाता हैं।

Read more:

RR vs PBKS: पंजाब किंग्स को मिली IPL 2025 की पहली हार, राजस्थान रॉयल्स ने घर में घुसकर रौंदा; संजू का ये पैंतरा आया काम

Follow Us Google News