नए साल 2026 का स्वागत करते हुए विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आए। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने दिल छू लेने वाला मेसेज लिखा जो अभी वायरल हो रहा है।
Virat Kohli: नए साल पर अनुष्का के साथ दिखा विराट का रोमांटिक अंदाज, पोस्ट में कही दिल की बात
Virat Kohli posts with Anushka Sharma: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली ने नए साल 2026 का स्वागत बेहद खास अंदाज में किया है। जहां देशभर में फैंस नए साल की तैयारियों में जुटे हुए थे, वहीं कोहली पहले ही अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन में डूबे नजर आए। इस खास मौके की झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की, जिसने देखते ही देखते फैंस का दिल जीत लिया।
विराट और अनुष्का की जोड़ी हमेशा से ही फैंस के बीच चर्चा का विषय रही है। नए साल पर शेयर की गई तस्वीरों में दोनों का रोमांटिक और सादा अंदाज साफ नजर आया। खास बात यह रही कि कोहली ने सिर्फ तस्वीरें ही नहीं, बल्कि एक भावुक संदेश के जरिए भी अपने दिल की बात कही।
अनुष्का के साथ शेयर की Virat Kohli ने खास तस्वीर
विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दोनों ने मास्क पहन रखा है। कोहली का मास्क स्पाइडरमैन से मिलता-जुलता नजर आया, जिसने तस्वीर को और भी खास बना दिया। दोनों चेहरे पर मुस्कान और आंखों में खुशी लिए बेहद रिलैक्स और एक्साइटेड दिख रहे थे। यह तस्वीर नए साल के जश्न की सादगी और प्यार को बखूबी बयां करती है।
Virat Kohli’s Instagram post. ❤️ pic.twitter.com/CevxyiJyAP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 31, 2025
पोस्ट में कही दिल छू लेने वाली बात
तस्वीर के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक छोटा लेकिन भावनाओं से भरा मैसेज भी लिखा। उन्होंने अनुष्का को अपनी जिंदगी की “रोशनी” बताया और उनके साथ 2026 में कदम रखने की खुशी जाहिर की। कोहली ने लिखा, “अपनी जिंदगी की रोशनी के साथ 2026 में कदम रख रहा हूं।” इस पोस्ट के बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन में विराट-अनुष्का पर जमकर प्यार लुटाया और दोनों को नए साल की शुभकामनाएं दीं।
15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी
मैदान के बाहर रोमांटिक अंदाज दिखाने वाले विराट कोहली मैदान पर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में 15 साल बाद वापसी की है। यह पहला मौका है जब कोहली इतने लंबे अंतराल के बाद लिस्ट ए क्रिकेट में खेलते नजर आए। वह एक बार फिर दिल्ली की जर्सी में दिखाई दे रहे हैं और फैंस को उनका यह रूप काफी पसंद आ रहा है।
शानदार फॉर्म में नजर आ रहे Virat Kohli
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली के अनुसार, विराट कोहली (Virat Kohli) आगामी मुकाबलों के लिए टीम का हिस्सा बने रहेंगे। कोहली का तीसरा मुकाबला 6 जनवरी को बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रेलवे के खिलाफ खेला जाएगा। मौजूदा फॉर्म की बात करें तो कोहली ने अपने शुरुआती मैचों में 131 और 77 रनों की शानदार पारियां खेली हैं। इस दौरान उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे करते हुए सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और यह उपलब्धि सबसे तेज हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए।