Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर विराट कोहली ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, क्या लिखा; आपने देखा क्या?

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत से उड़ान भरी थी। अब वो ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और उन्होंने वहां पहुंचने के बाद से सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 16 Oct 2025, 10:35 AM
iconUpdated: 16 Oct 2025, 10:54 AM

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक्स पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे से लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। आईपीएल के दौरान कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली को मैदान पर देखने के लिए फैंस बेताब हो रहे हैं।

Virat Kohli ने पोस्ट में क्या लिखा?

विराट कोहली ने एक्स पर पोस्ट पर शेयर करते हुए लिखा, "आप तभी सचमुच असफल होते हैं, जब आप हार मानने का फैसला कर लेते हैं।"

विराट कोहली का टेस्ट और टी20 से संन्यास

बुधवार यानी 15 अक्टूबर को टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल भी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए। इस टीम में रोहित शर्मा और कोहली को भी मौका मिला है। गौरतलब है कि कोहली टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। अब उनके इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। खास बात ये है कि वनडे क्रिकेट में कोहली का रिकॉर्ड जबरदस्त है।

View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

विराट कोहली का वनडे प्रदर्शन

विराट कोहली ने अब तक 50 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54.46 की औसत से 2451 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 15 अर्धशतक जड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछालभरी पिचों पर विराट हमेशा भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हुए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी लगातार प्रभावशाली रहा है।

Read More: रोहित-कोहली की वापसी पर कहां गायब हैं कोच गंभीर? टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए Gambhir, जानें पूरा मामला

AUS दौरे से पहले कंगारूओं की नीच हरकत, वीडियो बनाकर No Handshake कॉन्ट्रोवर्सी का उड़ाया मजाक

VIDEO: कोहली का 'विराट' दिल, ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले Virat Kohli ने बनाया फैन का दिन, बस में बैठकर किया कुछ ऐसा; गेस्चर हो रहा VIRAL