Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत से उड़ान भरी थी। अब वो ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और उन्होंने वहां पहुंचने के बाद से सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया।
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर विराट कोहली ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, क्या लिखा; आपने देखा क्या?

Table of Contents
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक्स पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे से लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। आईपीएल के दौरान कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली को मैदान पर देखने के लिए फैंस बेताब हो रहे हैं।
Virat Kohli ने पोस्ट में क्या लिखा?
विराट कोहली ने एक्स पर पोस्ट पर शेयर करते हुए लिखा, "आप तभी सचमुच असफल होते हैं, जब आप हार मानने का फैसला कर लेते हैं।"
The only time you truly fail, is when you decide to give up.
— Virat Kohli (@imVkohli) October 16, 2025
विराट कोहली का टेस्ट और टी20 से संन्यास
बुधवार यानी 15 अक्टूबर को टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल भी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए। इस टीम में रोहित शर्मा और कोहली को भी मौका मिला है। गौरतलब है कि कोहली टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। अब उनके इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। खास बात ये है कि वनडे क्रिकेट में कोहली का रिकॉर्ड जबरदस्त है।
View this post on Instagram
विराट कोहली का वनडे प्रदर्शन
विराट कोहली ने अब तक 50 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54.46 की औसत से 2451 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 15 अर्धशतक जड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछालभरी पिचों पर विराट हमेशा भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हुए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी लगातार प्रभावशाली रहा है।
AUS दौरे से पहले कंगारूओं की नीच हरकत, वीडियो बनाकर No Handshake कॉन्ट्रोवर्सी का उड़ाया मजाक