Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट में होगा विराट कोहली का कमबैक? टीम इंडिया की खराब हालत देखकर दिग्गज ने तोड़ी चुप्पी

Virat Kohli: विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट में वापसी की मांग तेज हो गई है। टीम इंडिया की कमजोर बल्लेबाजी और लगातार खराब प्रदर्शन के बीच पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि कोहली को टेस्ट नहीं छोड़ना चाहिए था।

iconPublished: 25 Nov 2025, 12:21 PM
iconUpdated: 25 Nov 2025, 12:34 PM

Virat Kohli shouldn't have retired from Test Cricket: भारत की टेस्ट टीम इस वक्त बदलाव और संघर्ष के दौर से गुजर रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में मिली शर्मनाक स्थिति ने टीम की तकनीक, मानसिकता और तैयारी तीनों पर सवाल खड़ा कर दिया है। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर और आरसीबी के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज श्रेयवत्स गोस्वामी ने बड़ा बयान देकर चर्चा तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट नहीं छोड़ना चाहिए था, बल्कि ODI से पहले रिटायर होना चाहिए था।

भारतीय बल्लेबाजी एक के बाद एक ढह रही है, और टीम के इस गिरते प्रदर्शन ने अब सवाल खड़े कर दिए हैं क्या टीम इंडिया अब विराट कोहली (Virat Kohli) की टेस्ट फॉर्मेट में वापसी की जरूरत महसूस कर रही है? क्या टीम का संघर्ष कोहली के बैटिंग और उनके एग्रेसिव कप्तानी एप्रोच को मिस करने की वजह से बढ़ रहा है?

Virat Kohli की कमी महसूस कर रही है टीम इंडिया

श्रेयवत्स गोस्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा “आदर्श रूप से विराट (Virat Kohli) को ODI छोड़ना चाहिए था और टेस्ट क्रिकेट तब तक खेलना चाहिए जब तक उनके पास देने के लिए कुछ बचा हो। टेस्ट क्रिकेट उन्हें मिस कर रहा है सिर्फ खिलाड़ी के रूप में नहीं, बल्कि उस ऊर्जा, जुनून और विश्वास के लिए जो वह टीम में लेकर आते थे। उन्होंने (Virat Kohli) टीम को हर कंडीशन में जीतने का यकीन दिलाया था।”

IND vs WI 2nd Test Day 2 in Photos: Virat Kohli Notches Century, West Indies 86/1; Trail India by 352 Runs

भारत पर बढ़ा दबाव

गुवाहाटी टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाजी में केवल 201 रन बनाए, जो टीम के हालिया बैटिंग फॉर्म के अनुरूप है बिखरता, दबाव में टूटता और बिना किसी जिम्मेदारी वाली बल्लेबाजी। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन ठोकते हुए बड़ा दबाव बनाया और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 26/0 पर रही। मैच में अब दक्षिण अफ्रीका की कुल बढ़त 314 रन की हो चुकी है और दो दिन का खेल अभी बाकी है।

भारत का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह फेल

भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप इस मैच में पूरी तरह बिखरा हुआ नजर आया। शुरुआत से ही टीम दबाव में थी और कोई भी बल्लेबाज लंबे समय तक क्रीज पर टिक नहीं पाया। भारत की ओर से सिर्फ यशस्वी जायसवाल ने 58 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रन की पारी खेलते हुए कुछ संघर्ष दिखाया। इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया।

Temba Bavuma was caught at leg slip by Nitish Kumar Reddy, India vs South Africa, 2nd Test, Guwahati, 4th day, November 25, 2025

दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी ने भारत को झकझोर दिया

मार्को जानसन ने भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ते हुए 6/48 के घातक स्पेल के साथ भारत की उम्मीदें खत्म कर दीं। वहीं साइमन हार्मर ने तीन विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमियां पूरी तरह उजागर कर दीं। पहले टेस्ट में 30 रनों से हार और अब दूसरे टेस्ट में इस तरह बैकफुट पर जाना टीम की तैयारी और एप्रोच पर सवाल खड़ा करता है।

Read More:कब आएगा टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल?

Karun Nair: गुवाहाटी टेस्ट के बीच करुण नायर ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, सोशल मीडिया पर आग की तरह हुआ वायरल!