Virat Kohli-Rohit Sharma: वेस्टइंडीज फतह के बाद से अब टीम इंडिया का अगला टारगेट ऑस्ट्रेलिया दौरा है। इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से कोहली-रोहित के वर्ल्ड कप 2027 के प्लान के बारे में सवाल किया गया।
Virat Kohli-Rohit Sharma के वर्ल्ड कप 2027 के सवाल पर कोच गौतम गंभीर ने इशारों-इशारों में दिया हिंट, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कही ये बात

Table of Contents
Virat Kohli-Rohit Sharma: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया जश्न के माहौल में डूबी हुई है। वेस्टइंडीज के बाद से टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोर्चा लेना है।
वेस्टइंडीज सीरीज जीतने के बाद से टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से रोहित शर्मा और विराट कोहली के वर्ल्ड कप 2027 के फ्यूचर प्लान के बारे में सवाल किया गया। जिसका उन्होंने काफी इशारों-इशारों में जवाब दिया।
Virat Kohli-Rohit Sharma खेलेंगे वर्ल्ड कप 2027?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इस सीरीज के बाद ही यह बात साफ होगी कि क्या रोहित और कोहली 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेल पाएंगे या नहीं, वहीं, अब दिल्ली टेस्ट मैच में भारत की जीत के बाद टीम के कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के फ्यूचर को लेकर बड़ा बयान दिया है।

क्या बोले गंभीर?
गंभीर ने कहा, "हमें वर्तमान में रहना होगा। उम्मीद है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरा सफल रहे। हमें अगली सीरीज पर फोकस करना होगा जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि दोनों का प्रदर्शन इस दौरे पर कैसा रहता है।"
Gautam Gambhir said, “the World Cup is two and a half years away, we have to stay in the present. Hopefully Virat Kohli and Rohit Sharma have a successful Australia tour”. pic.twitter.com/qEcKsXgIgz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 14, 2025
लंबे समय बाद कोहली-रोहित की वापसी
बता दें कि वनडे में रोहित और कोहली आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में एक साथ खेलते हुए दिखे थे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कोहली ने 5 मैच में 218 रन बनाए थे तो वहीं, रोहित शर्मा ने 5 पारी में 180 रन बनाने का कमाल किया था। रोहित और कोहली को देखने के लिए फैन्स के बीच उत्सुकता चरम पर है।

रोहित-कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 ODI मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 57.31 की औसत और 96 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,407 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने 8 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने कंगारूओं के खिलाफ 50 वनडे मुकाबले खेले हैं। जहां उन्होंने 54.47 की औसत और 93.69 के स्ट्राइक रेट से 2,451 रन बनाए हैं। इसमें 8 शतक और 15 अर्द्धशतक भी शामिल हैं।