'रो दे...रो दे...' ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली ने कुलदीप यादव की ली क्लास! वायरल हुआ BCCI का वीडियो

IND vs SA: वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराने के बाद इंडियन ड्रेसिंग रूम खुशी से भर गया था। इस दौरान बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में, विराट कोहली (Virat Kohli) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के बीच मजेदार बातचीत दिखाई गई, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।

iconPublished: 07 Dec 2025, 07:32 PM
iconUpdated: 07 Dec 2025, 11:34 PM

Virat Kohli Roasts Kuldeep Yadav: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की 2-1 से रोमांचक सीरीज जीत के बाद बीसीसीआई ने ड्रेसिंग रूम के अंदर की एक झलक साझा की, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

ये वीडियो सिर्फ जश्न का हिस्सा नहीं था, बल्कि खिलाड़ियों के बीच मौजूद शानदार केमिस्ट्री और मस्ती-मजाक का वह रंग था जिसे देखकर फैंस का दिल खुश हो गया। इस वीडियो में सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी विराट कोहली और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की हल्की-फुल्की नोकझोंक ने, जिसमें कोहली ने मजाक-मजाक में कुलदीप की खूब खिंचाई की।

कुलदीप बने ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मेडल के हकदार

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज जीत के बाद टीम एक छोटी इनहाउस सेरेमनी में जुटी, जहां बॉलिंग कोच रयान टेन डोशेटे ने ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का मेडल कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को सौंपा। उन्होंने बताया कि बल्लेबाजों के दबदबे वाली इस सीरीज में कुलदीप ने जिस तरह मिडल ओवर्स में कंट्रोल रखा और अहम विकेट दिलाए, वह टीम की जीत में निर्णायक साबित हुआ।

Virat Kohli roast Kuldeep Yadav after he received impact player of the series medal, BCCI video Viral

कोहली ने ली Kuldeep Yadav की क्लास

मेडल लेने के लिए जैसे ही कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) आगे बढ़े, विराट कोहली सबसे पहले उठकर उनका हाथ मिलाने पहुंचे। यहीं से ड्रेसिंग रूम की मस्ती की शुरुआत हुई। कुलदीप हमेशा की तरह शांत अंदाज़ में अपनी स्पीच देने लगे और कहा, "कोच ने सब बोल दिया… और विराट भैया व जाइसु को बधाई।" लेकिन तभी पीछे से विराट का मजाकिया कॉमेंट सुनाई दिया, “रो दे… रो दे…”

इस एक लाइन ने पूरे माहौल को हल्का-फुल्का और मजेदार बना दिया। ऐसा लगा मानो विराट कह रहे हों कि कुलदीप अब इमोशनल होकर रोने ही वाले हैं। टीम के खिलाड़ियों की हंसी रुक नहीं रही थी, जबकि कुलदीप खुद भी हंसी रोक नहीं पाए।

भारत ने जीती IND vs SA वनडे सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसे भारत ने 2-1 से जीत लिया। भारत ने पहला मैच 17 रनों से जीता। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरा मैच 4 विकेट से जीता। हालांकि, भारत ने आखिरी और निर्णायक मैच 9 विकेट से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली।

Read More Here:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?