Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए विराट कोहली भारत पहुंच गए हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर फैंस उनके साथ एक तस्वीर खिंचवाने के लिए काफी बेताब दिखे।
'कैसे हो? ठीक हो...' किंग कोहली की हुई घर वापसी, एयरपोर्ट पर विराट की एक झलक पाने के लिए फैंस हुए पागल; VIDEO
Table of Contents
IND vs SA ODI Series: ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इंडिया फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज के बाद से भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। जिसमें रोहित-कोहली एक बार फिर नीली जर्सी में खेलते नजर आएंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए विराट कोहली भारत पहुंच गए हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर फैंस उनके साथ एक तस्वीर खिंचवाने के लिए काफी बेताब दिखे।
भारत आए Virat Kohli
किंग कोहली का भारत वापसी के बाद एयरपोर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विराट कोहली एयरपोर्ट पर पैपराजी और फैंस से उनका हाल-चाल पूछते नजर आए (कैसे हो, ठीक हो?)। इस दौरान उनके साथ उनकी फैमिली नहीं दिखी। वो अकेले ही एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Virat Kohli 10 महीने बाद भारत में खेलेंगे वनडे सीरीज
आपको बता दें विराट कोहली लगभग 10 महीने बाद भारतीय सरजमीं पर वनडे मैच खेलने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे मैच खेला था। पिछले महीने किंग कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते नजर आए थे। इस दौरान शुरुआती दो मैचों में कोहली खाता तक नहीं खोल पाए थे लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने 74 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपने बल्ले का दम दिखाया था।

Virat Kohli का साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी फैंस को कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से ऐसी ही दमदार पारी की उम्मीद होगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है। विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में अब तक 31 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 29 पारियों में 65.39 के औसत से 1504 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। विराट 8 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं। विराट का स्ट्राइक रेट 85.74 का रहा है।
स्मृति या पलाश... किसने की शादी पोस्टपोन? Palash Muchhal की मां ने बड़े राज पर से उठाया पर्दा