Virat Kohli: मुंबई वापस लौटे विराट कोहली, वाइफ अनुष्का शर्मा भी आईं नजर; क्या छोड़ दिया इंग्लैंड?

Virat Kohli: विराट कोहली 13 दिसंबर, शनिवार को भारत पहुंचे। कोहली के साथ उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी नजर आईं।

iconPublished: 13 Dec 2025, 04:30 PM
iconUpdated: 13 Dec 2025, 04:48 PM

Virat Kohli Return Mumbai: विराट कोहली (Virat Kohli) बीते कुछ वक्त से अपने परिवार (वाइफ और बच्चे) के साथ इंग्लैंड में रह रहे हैं। वह क्रिकेट मैच के लिए ही भारत आते हैं और उसके तुरंत बाद वापस लौट जाते हैं। लेकिन इस बार कोहली को बगैर किसी मैच के मुंबई में वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ देखा गया।

इससे पहले कोहली दक्षिण अफ्रीका खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के लिए भारत आए थे। तीन मैचों की सीरीज में कोहली के बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक निकला था।

इस बार क्यों आए मुंबई? (Virat Kohli)

बता दें कि मौजूदा वक्त में विराट भारत के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में उपलब्ध हैं। टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से वह संन्यास ले चुके हैं। अब फैंस के मन में यह सवाल तेजी से उठ रहा है कि इन दिनों कोई वनडे सीरीज नहीं खेली जा रही है, तो कोहली भारत क्यों आए हैं? फिलहाल इस बारे में कुछ साफ नहीं हो पाया है कि कोहली भारत क्यों आए हैं। यह भी साफ नहीं है कि उन्होंने हमेशा लिए लंदन छोड़ दिया है या नहीं।

लंदन में होते हैं स्पॉट (Virat Kohli)

कोहली और अनुष्का को अक्सर लंदन में स्पॉट किया जाता है। अगस्त के महीने में भी यह कपल अपने बच्चों के साथ लंदन की सड़कों पर नजर आया था। इसी तरह उन्हें देखा जाता है। लंदन में कोहली एक साधारण जिंदगी जीते हैं।

शानदार फॉर्म में कोहली

गौरतलब है कि विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हाल ही में अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के तीन मैचों में कोहली ने 302 रन बनाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था। सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में उन्होंने शतक जड़ा था। इसके बाद तीसरे मैच में नाबाद रहते हुए अर्धशतक पूरा किया था।

Virat Kohli

वहीं उससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में कोहली ने 74* रन बनाए थे। इस तरह वह लगातार शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। कोहली की फॉर्म उन्हें 2027 वर्ल्ड कप तक पहुंचाने के लिए काफी अहम होगी।

Read more: IND vs PAK: रविवार 14 दिसंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानें कहां और कैसे देखें लाइव

Lionel Messi: कोलकाता के जिस होटल में रुके हैं लियोनल मेसी, उसके एक दिन का किराया आपकी सैलरी से 5 गुना ज्यादा!

Lionel Messi: कोलकाता में लियोनल मेसी पर फूटा फैंस का गुस्सा, फेंकी बोतल और फाड़ डाले पोस्टर; इस वजह से थे नाराज