Virat Kohli, IND vs NZ ODI: विराट कोहली भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं।
Virat Kohli: न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारत पहुंचे विराट कोहली, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट; जानें कब होगा पहला मैच
Virat Kohli, IND vs NZ ODI: विराट कोहली (Virat Kohli) न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारत पहुंच चुके हैं। इससे पहले किंग कोहली दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट के वनडे फॉर्मेट में 2 मैच खेले थे। अब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर कोहली के एयरपोर्ट पहुंचने की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। बताते चलें कि इसस पहले टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें कोहली का बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक निकला था। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में भी कोहली का बल्ला जमकर बोला था।
🚨 Virat Kohli is back! 🚨
— Sonu (@Cricket_live247) January 7, 2026
King Kohli on his way to Baroda for the 1st ODI between India and New Zealand.🐐 pic.twitter.com/7dmN22ec9O
कब से शुरू होगी न्यूजीलैंड वनडे सीरीज? (Virat Kohli)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा। बाकी मैचों की फैंस कोहली से न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। इस सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

इससे पहले अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में केएल राहुल ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी, क्योंकि उस वक्त नियमित कप्तान शुभमन गिल और नियमित उपकप्तान श्रेयस अय्यर इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर थे।
विराट कोहली का हालिया फॉर्म (Virat Kohli)
बात करें कोहली के हालिया फॉर्म की, तो अपने रणजी के 2 मैचों में कोहली ने क्रमश: 131 और 77 रनों की शानदार पारियां खेलीं। इससे पहले अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली के बल्ले से 135, 102 और 65* रनों की पारियां निकलीं।
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।
T20 WC 2026: न्यूजीलैंड ने घोषित किया स्क्वाड, 5 खिलाड़ी चोटिल; इस स्टार को सौंपी कप्तानी