विराट कोहली ने ठुकराया BCCI का आदेश? नहीं खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी! गंभीर से तनाव की खबरों को मिली हवा

Virat Kohli: विराट कोहली ने हाल ही में रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में सेंचुरी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था। लेकिन अब उनसे जुड़ी एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है, जिससे क्रिकेट की दुनिया में हलचल मच गई है।

iconPublished: 02 Dec 2025, 07:43 PM
iconUpdated: 02 Dec 2025, 07:45 PM

Virat Kohli Refuses BCCI's Order: भारतीय क्रिकेट में फिर से हलचल मच गई है। ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि जिन खिलाड़ियों के पास सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट है, उन्हें जब भी इंटरनेशनल मैच नहीं हों, तो घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी होगा।

इसी वजह से बोर्ड चाहता था कि टीम इंडिया के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस महीने शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी-अपनी घरेलू टीमों के लिए खेलें। लेकिन अब कोहली को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है. जिसने क्रिकेट की दुनिया में हलचल मचा दी है।

Virat Kohli नहीं खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी?

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली (Virat Kohli) ने दिल्ली की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी खेलने से साफ इनकार कर दिया है, जबकि बोर्ड चाहता था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले दोनों वरिष्ठ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट से मैच प्रैक्टिस लें। वहीं, रोहित शर्मा मुंबई की ओर से खेलने को तैयार बताए जा रहे हैं।

रिपोर्ट से हुआ खुलासा

बोर्ड के एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, "अगर रोहित खेल रहे हैं, तो कोहली को छूट कैसे दी जाए? बाकी खिलाड़ियों को फिर क्या संदेश जाएगा?" ये बयान इस बात का संकेत देता है कि चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट के बीच इस मुद्दे पर गंभीर असहमति बनी हुई है।

वर्ल्ड कप 2027 की राह

इस वर्ष रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बीसीसीआई के निर्देश पर रणजी ट्रॉफी खेली थी, लेकिन दोनों ने कुछ महीनों बाद ही अपने टेस्ट करियर से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया। अब कहा जा रहा है कि यदि वे वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक खेलना चाहते हैं, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में नियमित रूप से भाग लेना अनिवार्य होगा।

Read More Here:

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?