KL Rahul की कप्तानी में और खूंखार हो जाते हैं Virat Kohli, रिकॉर्ड्स देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

IND vs SA: केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में फैंस विराट कोहली को भी एक्शन में देखेंगे। तो, आइए हमारे साथ जानें केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड।

iconPublished: 25 Nov 2025, 06:08 PM
iconUpdated: 25 Nov 2025, 06:14 PM

Virat Kohli Record Under KL Rahul Captaincy: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 नवंबर को खत्म होगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। बीसीसीआई ने इस वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यों वाली भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। केएल राहुल (KL Rahul) इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। विराट कोहली भी इस वनडे सीरीज में एक्शन में दिखेंगे।

इस सीरीज में सबसे ज्यादा चर्चा विराट कोहली (Virat Kohli) की होने वाली है, क्योंकि केएल राहुल की कप्तानी में उनका प्रदर्शन और भी शानदार हो जाता है। जब राहुल कप्तानी (KL Rahul) करते हैं, तब कोहली के बल्ले से निरंतर रन निकलते हैं, और इसी कारण ये सीरीज कोहली के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

KL Rahul की कप्तानी में कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली अब तक केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में 4 वनडे मैच खेल चुके हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने कुल 229 रन बनाए हैं और उनकी शानदार औसत 57.25 रही है। इस दौरान उनके बल्ले से एक बेहतरीन शतक और दो अर्धशतक देखने को मिले। दिलचस्प बात ये है कि इन चार में से तीन वनडे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ थे और इन तीन मैचों में कोहली ने 116 रन, जिसमें दो फिफ्टी शामिल हैं, अपने नाम किए।

Virat Kohli record under KL Rahul captaincy ahead IND vs SA ODI Series

घरेलू वनडे की वापसी

विराट कोहली अब टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए अब वो सिर्फ वनडे फॉर्मेट में नजर आते हैं। भारत भी लगभग 9 महीने बाद घरेलू मैदान पर वनडे मैच खेलने जा रहा है। कोहली को भी लंबे इंतजार के बाद दोबारा भारतीय जर्सी में घरेलू भीड़ के सामने खेलने का मौका मिलेगा। वह आखिरी बार फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेले थे।

वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे: 30 नवंबर
    वेन्यू: जेएससीए स्टेडियम, रांची
  • दूसरा वनडे: 3 दिसंबर
    वेन्यू: शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर
  • तीसरा वनडे: 6 दिसंबर
    वेन्यू: डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापट्टनम

Read More Here:

Indian Squad Released: SA के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड जारी, केएल राहुल बनें कप्तान, ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी

IND vs PAK मैच में हुआ हैंडशेक, देखें VIDEO; क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ

IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल

IPL 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद मचा हड़कंप! फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, नाम देखकर पकड़ लेंगे सिर