Virat Kohli, ICC ODI Rankings: विराट कोहली ने फिर रचा इतिहास, 1403 दिन बाद दोबारा बने दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज

Virat Kohli, ICC ODI Rankings: विराट कोहली एक बार फिर वनडे में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं।

iconPublished: 14 Jan 2026, 02:18 PM
iconUpdated: 14 Jan 2026, 02:36 PM

Virat Kohli, ICC ODI Rankings: विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर वनडे में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने इतिहास रचते हुए 1403 दिन यानी करीब 5 साल के बाद यह मुकाम हासिल किया है। उन्हें लगातारा शानदार फॉर्म में रहने का इनाम मिला है।

इससे पहले सीरीज के पहले वनडे में खेले गए मुकाबले में कोहली ने 91 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली थी, जिससे उन्हें वापस नंबर वन की पोजीशन हासिल करने में मदद मिली। इस पारी के साथ कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे। अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर उनके आगे हैं।

पिछली पांच पारियों में 50+ स्कोर (Virat Kohli)

वनडे में कोहली की पिछली 5 पारियों पर नजर डालें तो उन्होंने सभी में 50+ स्कोर बनाए हैं, जिसमें क्रमश: 74*, 135, 102, 65* और 93 रनों की पारियां शामिल हैं।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

2021 के बाद पहली बार वनडे नंबर वन बल्लेबाज (Virat Kohli)

कोहली ने जुलाई 2021 के बाद पहली बार नंबर वन बल्लेबाज की रैंकिंग हासिल की है। बताते चलें कि कोहली ने पहली बार अक्टूबर, 2013 में पहली बार नंबर वन बल्लेबाज बनने की रैंकिंग हासिल की थी।

Virat Kohli

825 दिन तक टॉप पर रहने वाले बल्लेबाज

दोबारा नंबर वन बनने के साथ कोहली 825 दिन तक नंबर वन बनने वाले बल्लेबाज हैं। इसके साथ वह सबसे ज्यादा दिन तक नंबर वन रहने वाले दुनिया के दसवें बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं भारत के लिए वह सबसे ज्यादा दिन तक टॉप पर रहने वाले बल्लेबाज हैं।

सबसे ज्यादा दिन तक टॉप पर रहने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी का नाम दिनों की संख्या
1 विव रिचर्ड्स 2306
2 ब्रायन लारा 2079
3 माइकल बेवन 1361
4 बाबर आजम 1359
5 एबी डिविलियर्स 1356
6 डीन जोन्स 1161
7 कीथ फ्लेचर 1101
8 हाशिम अमला 1047
9 ग्रेग चैपल 998
10 विराट कोहली 825

Read more: 'दिल टूट गया...' T20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर किए जाने के बाद क्या था जितेश शर्मा का रिएक्शन? क्रिकेटर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

iPhone है या सोने की खान? Virat Kohli को 15 लाख का मोबाइल गिफ्ट करना चाहता है फैन

IND vs NZ: राजकोट में बल्लेबाजों की होगी धूम या गेंदबाज उड़ाएंगे गिल्लियां, दूसरे वनडे में कैसी रहेगी पिच रिपोर्ट?