Virat Kohli: लियोनल मेसी से पहले दिल्ली पहुंचे विराट कोहली, क्या होगी दोनों की मुलाकात? वाइफ अनुष्का भी आई नजर

Virat Kohli: विराट कोहली दिल्ली पहुंच गए हैं। अगले दिन लियोनल मेसी भी दिल्ली पहुंचेंगे। तो आइए जानते हैं क्या दोनों की मुलाकात होगी

iconPublished: 14 Dec 2025, 04:00 PM
iconUpdated: 14 Dec 2025, 11:34 PM

Virat Kohli and Lionel Messi: विराट कोहली बीते शनिवार (14 दिसंबर) मुंबई पहुंचे थे। कथित तौर पर कहा बताया गया था कि कोहली सीधा इंग्लैंड से भारत आए थे। अब अगले दिन कोहली को दिल्ली में स्पॉट किया गया। बता दें कि इन दिनों फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी भी भारत दौरे पर मौजूद हैं। मेसी अपने दौरे पर दिल्ली भी आएंगे।

मेसी के दिल्ली पहुंचने से पहले विराट कोहली वहां पहुंच गए हैं। तो बता दें कि मेसी के टूर के मुताबिक, वह कल यानी 15 दिसंबर, सोमवार को दिल्ली पहुंचेंगे। अब सवाल यह उठ रहा है कि दिल्ली में दोनों दिग्गजों की मुलाकात होगी? तो आइए जानते हैं कि मुलाकात को लेकर ताजा अपडेट क्या है।

विराट कोहली और लियोनल मेसी की मुलाकात (Virat Kohli)

तो आपको बता दें कि इस बात की चर्चा तो जोरों पर है कि विराट कोहली और लियोनल मेसी की मुलाकात होनी चाहिए। हालांकि इस बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अगर दोनों की मुलाकात होती है, तो यह बहुत बड़ा इवेंट हो जाएगा।

विराट कोहली क्यों पहुंचे दिल्ली (Virat Kohli)

फिलहाल इस बारे में आधिकारिक जानकारी तो सामने नहीं आई है कि कोहली दिल्ली क्यों हैं। हालांकि कयास यह लगाए जा रहे हैं कि कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से यह साफ किया जा चुका है कि कोहली वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में नजर आएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी।

Virat Kohli

विराट कोहली का वनडे करियर (Virat Kohli)

गौरतलब है कि विराट अब भारत के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में उपलब्ध हैं। तो आइए उनके वनडे करियर पर एक नजर डालते हैं। कोहली ने अब तक फॉर्मेट में 308 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 296 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 58.46 की औसत से 14557 रन बना लिए हैं, जिसमें 53 शतक और 76 अर्धशतक शामिल रहे हैं।

Read more: IND vs SA 3rd T20 Live Streaming: दक्षिण अफ्रीका से बदला लेने को तैयार सूर्या एंड कंपनी, कब और कहां खेला जाएगा मैच?

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की नीच हरकत... विराट कोहली के बाद अब इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स से भिड़े; एयरपोर्ट पर हुआ तमाशा

IND vs SA 3rd T20: अगर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया में नहीं किए ये 3 सुधार, भारत की हार हो जाएगी तय!