Virat Kohli: विशाखापट्टनम के सिंहाचलम देवस्थानम मंदिर पहुंचे विराट कोहली, 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बनकर लिया आशीर्वाद; VIDEO

Virat Kohli Simhachalam Devasthanam Temple: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धमाल मचाने के बाद विराट कोहली मंदिर पहुंचे, जहां वह सफेद टी-शर्ट में नजर आए। कोहली का मंदिर पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

iconPublished: 07 Dec 2025, 12:54 PM
iconUpdated: 07 Dec 2025, 01:08 PM

Virat Kohli Simhachalam Devasthanam Temple: विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के नवाजा गया था। अब सीरीज समाप्त होने के बाद कोहली विशाखापट्टनम के सिंहाचलम देवस्थानम मंदिर (Simhachalam Devasthanam Temple) मंदिर पहुंचे, जहां उनका अथॉरिटी की तरफ से शानदार स्वागत किया गया।

मंदिर में कोहली के दर्शन के लिए खास इंतजाम किए गए थे। बता दें कि अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया था। जहां उन्होंने 45 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 65 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 144.44 का रहा।

सामने आया वीडियो (Virat Kohli)

कोहली के फैन पेज के जरिए उनके मंदिर पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। इस दौरान कोहली व्हाइट टी-शर्ट में नजर आए। वहीं उनके माथे पर टीका भी नजर आया।

सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा रन (Virat Kohli)

अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरज में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 3 मैचों की 3 पारियों में 151 की औसत से 302 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक निकला। कोहली ने सीरीज में 24 चौके और 12 छक्के लगाए। तीनों ही मुकाबलों में कोहली तेज रफ्तार से बैटिंग करते हुए नजर आए।

Virat Kohli

लगातार अच्छा प्रदर्शन (Virat Kohli)

भारत के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में उपलब्ध विराट कोहली लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं। अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी शानदार पारी खेली थी। अब अफ्रीका के खिलाफ भी कोहली का बल्ला चला।

कोहली का वनडे करियर

बात करें कोहली के वनडे करियर की, तो अब तक उन्होंने 308 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 296 पारियों में बैंटिंग करते हुए उन्होंने 58.46 की औसत से 14557 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 53 शतक और 76 अर्धशतक निकले, जिसमें हाई स्कोर 183 रनों का रहा।

Read more: Virat Kohli: 'मैं 2-3 साल में...', अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद विराट कोहली का बड़ा बयान, आपके लिए जानना जरूरी

IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका की वनडे सीरीज खत्म, कब से होगी टी20 सीरीज की शुरुआत? जानें A टू Z डिटेल

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद गौतम गंभीर के बदले सुर, टेस्ट सीरीज की हार पर दिया बड़ा बयान