'अब तू जा भाई...' डेरिल मिचेल की आतिशी पारी देख विराट कोहली भी हुए परेशान, मैदान से 'धक्का' देकर किया बाहर; VIDEO

Virat Kohli, IND vs NZ 3rd ODI: डेरिल मिचेल की पारी देखकर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी परेशान से दिखे। इसीलिए शायद उन्होंने मिचेल को आउट होने के बाद से मैदान से धक्का देकर बाहर कर दिया। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 18 Jan 2026, 05:51 PM
iconUpdated: 18 Jan 2026, 06:06 PM

Virat Kohli, IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। जिसमें न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 337 रन बना दिए। न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब होने के बाद से डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने कीवी खेमें को संभालने की कोशिश की।

इस दौरान न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने 131 गेंदों पर 137 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर भारतीय खेमे में खलबली मचा दी। डेरिल मिचेल की पारी देखकर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी परेशान से दिखे। इसीलिए शायद उन्होंने मिचेल को आउट होने के बाद से मैदान से धक्का देकर बाहर कर दिया। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

डेरिल मिचेल का घातक फॉर्म

भारत के खिलाफ डेरिल मिचेल लगातार प्रचंड फॉर्म में नजर आए हैं। पिछली 7 वनडे पारियों में उन्होंने 4 शतक और 2 फिफ्टी ठोकी हैं। पिछले मैच में उन्होंने 131 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला थी थी। इस मैच में भी भारत के सामने रोड़ा बन चुके हैं। डेरिल मिचेल ने 131 गेंदों पर 15 चौके और 3 छक्के की मदद से स्कोरबोर्ड पर 137 रन टांग दिए।

Image

Virat Kohli ने मिचेल का दिया 'धक्का'

डेरिल मिचेल जब 137 रन बनाकर आउट हुए तो होलकर स्टेडियम में बैठी जनता ने उनके लिए खड़े होकर ताली बजाई। इस दौरान बाउंड्री लाइन पर खड़े टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) भी उनकी पारी की सराहना करते हुे ताली बजाने लगे। ताली बजाने के बाद से विराट कोहली ने मजाकिया अंदाज में डेरिल मिचेल को पवेलियन की ओर धक्का दिया। मानों कोहली उनसे कह रहे हों, "हां हां भाई... बहुत अच्छी पारी पर अब तू जा!

भारत को जीत के लिए चाहिए 338 रन

विराट कोहली और डेरिल मिचेल के बीच इस मजाकिए वाकए का वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंदौर वनडे में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 338 रनों का टारगेट रखा है। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे बड़ी पारी डेरिल मिचेल (137) के बल्ले से निकली। मिचेल के साथ ही ग्लेन फिलिप्स ने भी 106 रन ठोक डाले।

Read More: आखिर क्यों ध्रुव जुरेल को थप्पड़ मारने वाले थे यशस्वी जायसवाल? VIDEO में देखें पूरा मामला

IND vs NZ: ड्वेन कॉन्वे के लिए 'काल' बने हर्षित राणा, सीरीज में लगातार तीसरी बार कर डाला ये बड़ा धमाका

WPL 2026 का पहला पड़ाव खत्म, वडोदरा में होने वाले मैचों से पहले जानें पॉइंट्स टेबल पर टीमों की पोजीशन