Virat Kohli: 45 मिनट में 12 छक्के... नेट्स में जमकर बरसे विराट कोहली, दूसरे वनडे में भी शतक लोडिंग?

Virat Kohli: विराट कोहली ने रायपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे से पहले नेट्स में जमकर छक्के लगाए।

iconPublished: 03 Dec 2025, 10:52 AM
iconUpdated: 03 Dec 2025, 11:04 AM

Virat Kohli: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 03 दिसंबर, बुधवार को रायपुर में खेला जाएगा। रांची में रविवार (30 नवंबर) को खेले गए पहले वनडे में किंग कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतक लगाया था, जिसमें फैंस को उनका पुराना ताबड़तोड़ अंदाज देखने को मिला था।

अब रायपुर में होने वाले वनडे से पहले भी विराट नेट्स में काफी एग्रेसिव नजर आए। उन्होंने नेट्स के अंदर 45 मिनट में 10 से 12 छक्के लगा दिए। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली के तेज खेलने को लेकर दावा किया जा रहा है।

कोहली का दिखा आक्रामक रूप (Virat Kohli)

वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, "विराट कोहली ने रायपुर में 45 मिनट का नेट सेशन खत्म किया। शायद कम से कम 10-12 छक्के लगाए। कमाल का टच। आवाज महसूस हो रही थी।" हालांकि वीडियो में कोहली सिर्फ नेटस सेशन खत्म करके जाते हुए दिख रहे हैं।

रांची में गरजा था कोहली का बल्ला (Virat Kohli)

बता दें कि रांची वनडे में किंग कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 120 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से 135 रन स्कोर किए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 112.50 का रहा था। इस पारी के लिए कोहली को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से भी नवाजा गया था।

रांची में टीम इंडिया की शानदार जीत

गौरतलब है कि रांची में खेले गए पहले सीरीज के पहले वनडे में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसमें कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

फिर रन चेज के लिए उतरी अफ्रीका की टीम 49.2 ओवर में 332 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस तरह भारतीय टीम ने 17 रन से मुकाबला अपने नाम किया था।

Read more: हार्दिक पांड्या का कमबैक, शुभमन गिल पर सस्पेंस... साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कब होगा स्क्वॉड रिलीज?

सुरक्षा तोड़कर मैदान में घुसा फैन, गुस्साने के बजाय हार्दिक पांड्या ने साथ में ली सेल्फी; VIDEO वायरल

IND vs SA: 10 साल की बादशाहत को कायम रखना चाहेगा भारत, रायपुर वनडे में होगा बड़ा इम्तेहान