Virat Kohli Comeback: विराट कोहली ने वनडे में वापसी के लिए कमर कस ली है। उन्होंने लंदन में अभ्यास शुरू कर दिया है।
Virat Kohli: मैदान पर वापसी के लिए विराट कोहली ने कसी कमर, ODI में बिखेरेंगे जलवा; लंदन में किया अभ्यास

Virat Kohli Comeback For ODI Practice In London: विराट कोहली (Virat Kohli) को एक बार फिर से मैदान पर देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2025 के जरिए कोहली आखिरी बार फील्ड पर दिखाई दिए थे। वहीं मेन इन ब्लू के लिए कोहली ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मैदान पर दस्तक दी थी।
बताते चलें कि कोहली टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। मौजूदा वक्त में वह टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट में उपलब्ध हैं। ऐसे में फैंस उन्हें जल्द से जल्द क्रिकेट के मैदान पर देखना चाहते हैं। वहीं कोहली ने भी वापसी को लेकर अभ्यास शुरू कर दिया है।
Virat Kohli ने वापसी के लिए कसी कमर
कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच नईम अमीन के साथ नजर आ रहे हैं। कोहली अभ्यास के लुक में नजर आ रहे हैं। कोहली ने लंदन में इंडोर प्रैक्टिस की।

तस्वीर को शेयर करते हुए कोहली ने लिखा, "हिट में मदद करने के लिए शुक्रिया, भाई। आपको देखकर हमेशा अच्छा लगता है।" कोहली की यह इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
सफेद दाढ़ी वाली तस्वीर के बाद आई पोस्ट
शुक्रवार की सुबह कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, जिसमें उनकी सफेद दाढ़ी पर फैंस की नजर गई। टेस्ट संन्यास के बाद कोहली ने कहा था कि अगर आपको दाढ़ी कलर करने की जरूरत पढ़े तो आप समझ लीजिए कि आपका टाइम खत्म। वहीं तस्वीर में कोहली की दाढ़ी काफी ज्यादा सफेद नजर आ रही थी।

कब होगी कोहली की वापसी
टीम इंडिया को अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी थी, लेकिन बीसीसीआई की तरफ से इस सीरीज को आगे बढ़ा दिया गया था। अब उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज में कोहली वापस मैदान पर दिखाई देंगे।
Read more: ऋषभ पंत की इंजरी ईशान किशन के लिए होगी फायदेमंद? एशिया कप में चमक सकती है किस्मत
एशिया कप 2025 से पहले भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ी पर लगा रेप का आरोप, एक को जाना पड़ा जेल!