ओवल टेस्ट में भारत की जीत पर विराट कोहली गदगद, सिराज के साथ इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट; गिल का नाम नहीं

Virat Kohli On Indian Team Win: विराट कोहली ने ओवल टेस्ट में भारत की जीत के बाद एक्स पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में कोहली ने सिराज की जमकर तारीफ की।

iconPublished: 04 Aug 2025, 07:20 PM
iconUpdated: 04 Aug 2025, 11:34 PM

Virat Kohli Post On Indian Team Win: विराट कोहली ने ओवल में भारत की जीत पर बड़ा ही दिलचस्प रिएक्शन दिया। टीम इंडिया ने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में 06 रनों से जीत दर्ज की। टीम को जीत दिलाने में मोहम्मद सिराज का योगदान सबसे अहम रहा।

किंग कोहली ने भी सिराज के प्रदर्शन को नोटिस किया। वहीं कोहली ने सिराज के अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के प्रदर्शन को भी सराहा। विराट ने सिराज की अलग से तारीफ की। लेकिन उनके ट्वीट में शुभमन गिल का नाम गायब रहा।

Virat Kohli का ट्वीट वायरल

कोहली ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "टीम इंडिया की शानदार जीत। सिराज और प्रसिद्ध के लचीलेपन और दृढ़ संकल्प ने हमें यह शानदार जीत दिलाई। सिराज का खास जिक्र जिन्होंने टीम के लिए अपना सबकुछ लाइन पर रख दिया। उनके लिए बहुत खुश हूं।"

मुकाबले में सिराज का कमाल

ओवल टेस्ट में सिराज ने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में कमाल का प्रदर्शन किया। मियां मैजिक सिराज ने मुकाबले में कुल 9 विकेट चटकाए। पहली पारी में सिराज ने 4 विकेट लिए और दूसरी पारी में विकेट का पंजा खोला। इस शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय पेसर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया।

ड्रॉ हुई सीरीज

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पांचवां और आखिरी टेस्ट जीतने के साथ सीरीज ड्रॉ करवा ली। सीरीज के 4 मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के पास 2-1 की बढ़त मौजूद थी। इस लिहाज से टीम इंडिया को सीरीज बचाने के लिए हर हाल में पांचवां टेस्ट जीतना जरूरी थी। अगर पांचवां टेस्ट ड्रॉ पर भी खत्म होता, तो सीरीज इंग्लैंड के नाम हो जाती।

Read more: ओवल टेस्ट में भारत की जीत पर विराट कोहली गदगद, सिराज के साथ इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट; गिल का नाम नहीं

I Only Believe... ओवल में खूंटा गाड़ने के बाद मैदान पर दिखी जुरेल-सिराज की मस्ती, VIDEO ने मचाया धमाल

ओवल टेस्ट में कंफर्म थी इंग्लैंड की जीत, चाहिए थे सिर्फ 35 रन; स्मिथ-ओवरटन क्रीज पर लेकिन यहां पलटा मैच

Follow Us Google News