Virat Kohli ODI Retirement Speculation: एडिलेड वनडे में बिना खाता खोले आउट होने के बाद विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर चर्चा तेज हो गई। कोहली ने खुद ऐसा इशारा किया, जैसे वह अपने करियर का आखिरी वनडे मैच खेलकर पवेलियन लौट रहे हैं।
Virat Kohli: विराट कोहली फिर 'जीरो' पर हुए आउट, एडिलेड वनडे के बाद लेंगे संन्यास? क्राउड को इशारा कर दिया संदेश!

Virat Kohli ODI Retirement Speculation: विराट कोहली (Virat Kohli) एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे में भी बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें 26 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने अपना शिकार बनाया। वहीं आउट होकर पवेलियन लौटते वक्त कोहली ने क्राउड को ऐसा इशारा किया, जिससे कहीं ना कहीं उनके वनडे संन्यास की खबर तेज हो गई।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम विराट के वनडे संन्यास की बात क्यों कर रहे हैं? तो आपको बता दें कि आउट होने के बाद वापस पवेलियन लौटते वक्त कोहली ने एडिलेड के क्राउड का शुक्रिया अदा किया। जीरो पर आउट होने के बाद भी एडिलेड के स्टैंड्स में मौजूद दर्शकों ने कोहली की सरहाना की।
VIRAT KOHLI GONE FOR HIS SECOND DUCK OF THE SERIES!#AUSvIND | #PlayoftheDay | @BKTtires pic.twitter.com/jqIdvMeX9T
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 23, 2025
कोहली ने भी दिया रिएक्शन
दर्शकों ने कोहली के सामने तालियां बजाईं। इसके जवाब में कोहली ने भी दर्शकों को हाथ उठाकर जवाब दिया। किंग कोहली का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद से ही उनके संन्यास की खबरें तेज हो गईं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोहली संन्यास लेते हैं या नहीं।
VIRAT KOHLI THANKING THE ADELAIDE CROWD. 🥺❤️ pic.twitter.com/cSFK2dN4tD
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 23, 2025
Virat Kohli acknowledged the Adelaide Oval crowd after walking back. pic.twitter.com/s3WKuf2HtJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 23, 2025
End is very-very near guys, cherish each and every moment of Virat kohli in this tour.💔 pic.twitter.com/vgJ3Uy4rxO
— U' (@toxifyy18) October 23, 2025
टेस्ट और टी20 से ले चुके हैं संन्यास
बताते चलें कि विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान किया था। फिर 12 मई, 2025 को कोहील ने टेस्ट क्रिकेट संन्यास लिया था। अब अगर वह वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कहते हैं, तो उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर खत्म हो जाएगा।
लगातार दोनों वनडे में जीरो
गौरतलब है कि पर्थ में खेले गए पहले वनडे में भी कोहली बिना खाता खोले आउट हुए थे। इसके बाद अब एडिलेड वनडे में भी कोहली जीरो पर आउट हो गए। अब देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे वनडे में क्या नजारा देखने को मिलता है।
Read more: IND vs AUS: पर्थ के बाद एडिलेड वनडे से भी हुई कुलदीप यादव की अनदेखी, प्लेइंग XI से किया बाहर
'बैटिंग जोन में नहीं...', मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली पर दागा बड़ा सवाल, पढ़कर फैंस को लगेगी मिर्ची