Virat Kohli और Roman Reigns के बीच बड़ी टक्कर, जानें दुनिया में किसका है ज्यादा नाम, फैन फॉलोइंग से मिल जाएगा जवाब

खेल की दुनिया में क्रिकेट और वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) काफी लोकप्रिय है। क्रिकेट जगत में जहां भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम हमेशा आगे रहता है, वहीं दूसरी तरफ WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) का नाम सबसे आगे पाया जाता है। दोनों ही अपने-अपने छेत्र में सुपरस्टार की भूमिका निभातें हैं.

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 07 Jun 2025, 05:39 PM
iconUpdated: 07 Jun 2025, 07:38 PM

खेल की दुनिया में क्रिकेट और वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) काफी लोकप्रिय है। क्रिकेट जगत में जहां भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम हमेशा आगे रहता है, वहीं दूसरी तरफ WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) का नाम सबसे आगे पाया जाता है। दोनों ही अपने-अपने छेत्र में सुपरस्टार की भूमिका निभातें हैं.

दोनों का नाम और चेहरा अपने आप में ही ब्रांड हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं इन दोनों स्टारों में से सबसे ज्यादा पावरफुल कौन हैं ? आइयें जानते हैं क्या कहते हैं ये आकड़ें।

क्रिकेट के बादशाह हैं Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं विराट कोहली (Virat Kohli)। उनका नाम और पहचान देश के बाहर भी कायम है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और फिटनेस के दीवाने भारत के साथ-साथ विदेशों में भी देखने को मिलते हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 2008 में की थी।

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर 270 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यह आकड़ें उन्हें दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट्स में तीसरे स्थान पर रखता है।

Roman Reigns And Virat Kohli
Roman Reigns And Virat Kohli

WWE का अनडिस्प्यूटेड चैंपियन रोमन रेंस

रेसलिंग की दुनिया में रोमन रेंस का नाम काफी आगे है। रोमन रेंस का असली नाम बहुत ही कम लोगों को पता है, उनका असली नाम जो एनोई है। रोमन रेंस ने साल 2012 में डेब्यू कर कई बार WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती है। इनकी भी फैन फॉलोइंग काफी मजबूत हैं। इनकी पावरफुल पर्सनैलिटी, शानदार रेसलिंग स्किल्स और 'द ब्लडलाइन' स्टोरीलाइन ने सभी को प्रभावित किया है।

इनके इंस्टाग्राम पर करीब 8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो कि विराट कोहली के तुलना में बहुत ही ज्यादा कम है। सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग के मामले में रोमन रेंस विराट कोहली से बहुत पीछे हैं।

किसकी ब्रांड वैल्यू है ज्यादा ?

अगर ब्रांड वैल्यू की बात करें तो, विराट प्यूमा, एमआरएफ और ऑडी जैसे ब्रांड को प्रमोट करते हैं। इन बड़े ब्रांड्स के साथ विज्ञापन करके वह बहुत ज्यादा कमाई कर लेते हैं। जिसके कारण वह फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट्स की लिस्ट में भी शामिल हैं।

वहीं दूसरी तरफ रोमन रेंस भी कई ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा उनकी मार्केट वैल्यू WWE के प्रचार के दौरान देखने को मिलता है। बता दें कि रेसलिंग की लोकप्रियता मुख्य रूप से अमेरिका और कुछ अन्य देशों तक सीमित है, जबकि क्रिकेट का दायरा पूरे विश्व में हैं। ऐसे में फैन फॉलोइंग से लेकर ब्रांड वैल्यू तक विराट कोहली का ही पलड़ा भारी हैं।

Read More: WWE के 5 सबसे अमीर भारतीय पहलवान, नेटवर्थ जानकर आपका भी चकरा जाएगा सिर

Follow Us Google News