Virat Kohli: जब भी क्रिकेट की दुनिया में रिकॉर्ड्स की बात होती है, तो विराट कोहली का नाम सबसे पहले आता है। भारतीय टीम का ये स्टार बल्लेबाज अब एक ऐसे मुकाम को हासिल करने के करीब है, जो कई महान खिलाड़ियों के लिए सिर्फ एक सपना बनकर रह गया है।
विराट कोहली के हाथों खतरे में सचिन तेंदुलकर का महा रिकॉर्ड, इतने रन बनाते ही रच देंगे इतिहास
Virat Kohli Only 25 Runs Away From History: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखने के करीब हैं। इस बार उनकी नजर सचिन तेंदुलकर के एक खास रिकॉर्ड पर है।
11 जनवरी से शुरू हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) एक ऐसा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जो अब तक सिर्फ दो दिग्गज बल्लेबाजों के नाम है। विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में 28,000 रन पूरे करने से सिर्फ 25 रन दूर हैं, और जैसे ही वो ये मुकाम हासिल करेंगे, इतिहास बन जाएगा।
इतिहास रचने के लिए चाहिए सिर्फ 25 रन
फिलहाल विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,975 रन दर्ज हैं, जो उन्होंने 623 पारियों में बनाए हैं। 25 रन बनाते ही वो 28 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लेंगे और ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले ये उपलब्धि सिर्फ सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा ने हासिल की है।

कोलही इस रिकॉर्ड में सचिन को करेंगे पीछे
इतना ही नहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) इस उपलब्धि के साथ सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे। सचिन ने 644 पारियों में 28,000 रन पूरे किए थे, जबकि विराट ये कारनामा उनसे करीब 20 पारियां पहले ही कर लेंगे। इस तरह कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। कुमार संगकारा ने अपने करियर की आखिरी पारी में 28,000 रन पूरे किए थे।
वनडे क्रिकेट में जारी है Virat Kohli का दबदबा
विराट कोहली इस समय सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही एक्टिव हैं, लेकिन उनके आंकड़े आज भी किसी भी गेंदबाज के लिए डर पैदा कर सकते हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 308 मैचों में 14,557 रन बनाए हैं, जिसमें 53 शतक और 76 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 123 मैचों में 9,230 रन बनाए थे और मई 2025 में अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था। टी20 इंटरनेशनल में भी विराट का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 125 मैचों में 4,188 रन बनाए और टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन