Virat Kohli: विराट कोहली दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलते हुए नजर आएंगे। तो आइए जानते हैं कि कोहली को टूर्नामेंट में एक मैच के लिए कितनी फीस मिलेगी।
Virat Kohli: विराट कोहली को विजय हजारे ट्रॉफी का एक मैच खेलने के लिए कितने पैसे मिलेंगे?
Virat Kohli Vijay Hazare Trophy Fees: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के लिए 3 लाख रुपये की फीस मिलती है। इसके अलावा खिलाड़ियों को साल में एक उनके कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से पैसा मिलता है। इस लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) भी शामिल हैं।
मौजूदा वक्त में कोहली भारत के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेल रहे हैं, जिसके लिए उन्हें प्रति मैच 6 लाख रुपये की फीस मिल रही है। इसके अलावा वह A+ ग्रेड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं, जिसके तहत उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। बता दें कि कोहली ने 2027 वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलने के लिए हामी भर दी है।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए खिलाड़ियों की फीस (Virat Kohli)
अब सवाल यह उठ रहा है कि विजय हजारे ट्रॉफी का एक मैच खेलने के लिए कोहली को कितने पैसे मिलेंगे? लेकिन उससे पहले टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को दी जाने वाली फीस का स्ट्रक्चर जान लेते हैं।

तो आपको बता दें कि वनडे फॉर्मेट में खेली जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में खिलाड़ियों को उनका अनुभव के आधार पर फीस मिलती है। जिस खिलाड़ी ने 20 या उससे कम लिस्ट-ए मैच खेले होते हैं, उसे प्रति मैच के लिए 40 हजार रुपये मिलते हैं।
इसके अलावा 21 से 40 मैचों का अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों को हर मैच के लिए 50 हजार रुपये की फीस दी जाती है। इसके आगे 41 या उससे ज्यादा लिस्ट-ए मैच खेल चुके खिलाड़ियों को एक मैच के लिए 60 हजार रुपये की फीस दी जाती है।
विराट कोहली को कितनी मिलेगी फीस? (Virat Kohli)
तो अब आइए जानते हैं कि कोहली को एक मैच के लिए कितनी फीस मिलेगी। विराट कोहली अपने करियर में 300 से ज्यादा लिस्ट-ए मैचों का अनुभव रखते हैं। लिहाजा कोहली को एक मैच के लिए 60 हजार रुपये की फीस दी जाएगी।

कितने मैच खेलेंगे कोहली? (Virat Kohli)
दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में उतरने वाले कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में कथित तौर पर 3 मैच खेलेंगे। दिल्ली की टीम टूर्नामेंट कुल 7 लीग मैच खेलेगी।
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने पहले घटाया 11 किलो वजन, अब टी20 में वापसी के लिए तैयार हिटमैन