IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय उस मुकाम पर हैं जहां हर मैच इतिहास में एक नया आयाम जोड़ता है। कोहली बुधवार, 12 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में एक अनोखा मुकाम हासिल करने का लक्ष्य बना रहे हैं।
राजकोट में सिर्फ एक फिफ्टी बनाते ही विराट कोहली रच देंगे इतिहास, इस रिकॉर्ड में बन जाएंगे पहले भारतीय बल्लेबाज
Virat Kohli One Fifty Away: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार, 14 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पास एक ऐसा ऐतिहासिक मौका होगा, जिसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी हासिल नहीं कर सके
विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ एक अर्धशतक दूर हैं एक अनोखे रिकॉर्ड से और अगर वो ये उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में एक नया भारतीय कीर्तिमान स्थापित कर देंगे।
विराट कोहली बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे क्रिकेट में लगातार पांच मैचों में 50 या उससे ज्यादा रन बना चुके हैं। यदि वो राजकोट में भी 50 या उससे अधिक रन बनाते हैं, तो वह लगातार छह मैचों में 50+ स्कोर करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। हैरानी की बात ये है कि सचिन तेंदुलकर के अलावा राहुल द्रविड़, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने भी पांच-पांच बार यह कारनामा किया था, लेकिन कोई भी इसे छठे मैच तक नहीं ले जा पाया। ऐसे में कोहली इस लिस्ट में भारत के पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।

दुनिया के स्तर पर देखा जाए तो इस रिकॉर्ड में सबसे आगे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद हैं, जिन्होंने लगातार नौ वनडे मैचों में 50+ रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर हैं इमाम-उल-हक, जिन्होंने सात मैचों में यह किया।
पहले वनडे में शतक से चुके थे Virat Kohli
विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले वनडे में शानदार बैटिंग की, 93 रन बनाए, और सेंचुरी से सिर्फ सात रन पीछे रह गए। उनकी इनिंग शानदार थी, और वे आराम से अपने 54वें वनडे सेंचुरी की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने शानदार फील्डिंग करके उनकी इनिंग खत्म कर दी।
कोहली के वनडे अर्धशतक के आंकड़े
विराट कोहली ने अब तक 309 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 297 इनिंग्स में बैटिंग की है और 58.60 की एवरेज से 14,650 रन बनाए हैं, जिसमें 53 सेंचुरी और 77 हाफ-सेंचुरी शामिल हैं। उनका सबसे ज्यादा वनडे स्कोर 183 है।
Read More Here:
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन