न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका है। सिर्फ एक रन बनाते ही वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर ये कीर्तिमान अपने नाम करेंगे।
विराट कोहली के एक रन से टूटेगा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में रचेंगे नया इतिहास
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का बल्ला इस वक्त पूरे रंग में नजर आ रहा है। लगातार रन बरसाते हुए वह न सिर्फ टीम इंडिया की जीत की कहानी लिख रहे हैं, बल्कि बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम करने की दहलीज पर खड़े हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़कर यह साफ कर दिया कि उनका फॉर्म चरम पर है।
पहले मुकाबले में विराट कोहली ने 91 गेंदों में 93 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल रहा। इस पारी के दम पर भारत ने मुकाबला जीता और कोहली (Virat Kohli) को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। अब सीरीज के अगले मुकाबले में उनकी नजर इतिहास रचने पर टिकी होगी।
सचिन को पीछे करने के लिए Virat Kohli को चाहिए सिर्फ एक रन
भारत की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल संयुक्त रूप से सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम है। दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों ने कीवी टीम के खिलाफ 1750-1750 रन बनाए हैं। अब दूसरे वनडे में अगर विराट कोहली सिर्फ एक रन भी बना लेते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह रिकॉर्ड टूटना तय माना जा रहा है।

वनडे में लगातार पांच फिफ्टी प्लस स्कोर बना चुके हैं कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे क्रिकेट में गजब की निरंतरता दिखा रहे हैं। उन्होंने पिछले पांच वनडे मुकाबलों में लगातार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में अर्धशतक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दो शतक और एक अर्धशतक, और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक—यह सिलसिला उनकी शानदार लय को दर्शाता है।

सुनहरा कीर्तिमान बनाने के बेहद करीब
भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में लगातार पांच बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल विराट कोहली (Virat Kohli) , सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और राहुल द्रविड़ के नाम संयुक्त रूप से दर्ज है। इन सभी बल्लेबाजों ने यह कारनामा पांच-पांच बार किया है। अब अगर विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मैच भी फिफ्टी के पार ले जाते हैं, तो वह भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे।
Read More Here:
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन