Virat Kohli: वनडे से भी 'रिटायर' होंगे विराट कोहली? वापसी पर आया बड़ा अपडेट; फैंस को लग सकता है धक्का

Virat Kohli: विराट कोहली को फैंस एक बार फिर से मैदान पर देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, लेकिन सामने आई अपडेट फैंस को निराश कर सकती है। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

iconPublished: 23 Sep 2025, 09:05 PM
iconUpdated: 23 Sep 2025, 09:07 PM

Virat Kohli ODI Return Update: विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। यह अपडेट फैंस के लिए टेंशन बढ़ाने वाला है। टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके कोहली की वापसी को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं।

माना जा रहा है कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के जरिए विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर से मैदान पर दिखाई देंगे। दोनों ही दिग्गज आईपीएल 2025 के बाद से मैदान पर नहीं उतरे हैं।

चीफ सिलेक्टर ने की Virat Kohli से बात

सामने आई एक रिपोर्ट में बताया गया कि जब चीफ सिलेक्टर ने कोहली से उनके वनडे फ्यूचर को लेकर बात करना चाही तो खिलाड़ी की तरफ से बातचीत में कमी देखने को मिली यानी ठीक तरह से बात नहीं हो सकी।

Ajit Agarkar

Virat Kohli के वनडे करियर पर उठे सवाल, संन्यास के लगे कयास

बातचीत में कमी कई तरह के सवाल खड़े कर रही है। इससे यह सवाल भी पैदा हो रहा है कि क्या कोहली वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लेने का मन बना रहे हैं? बताते चलें कि उन्होंने अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह फैंस को चौंकाया था।

Virat Kohli

रोहित-कोहली ने नहीं मानी BCCI की बात? (Virat Kohli)

कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया था कि BCCI चाहता था कि रोहित और कोहली ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे मैच में हिस्सा लें, जिससे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनकी तैयारी बेहतर हो सके। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी हुई भारत की ए टीम में रोहित और कोहली का नाम शामिल नहीं था।

Rohit Sharma and Virat Kohli

ऐसे में सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि अगर बीसीसीआई चाहता था कि दोनों इंडिया-ए के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में हिस्सा लें, तो फिर स्क्वॉड से नाम क्यों गायब रहा? क्या कोहली-रोहित की तरफ से मना किया गया? हालांकि इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है।

Read more: KKR जीत चुकी है 3 खिताब, लेकिन मालिक शाहरुख खान को ये अवॉर्ड पाने में लग गए 33 साल

दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू-टर्न! संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रविचंद्रन अश्विन का भी मिलेगा साथ

Follow Us Google News