Virat Kohli Record at Adelaide: विराट कोहली पर्थ में खेले गए पहले वनडे में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। तो आइए जानते हैं कि एडिलेड में कोहली का रिकॉर्ड कैसा है, जहां सीरीज का दूसरा वनडे खेला जाएगा।
Virat Kohli, Adelaide Oval: एडिलेड में कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? क्या फिर 'जीरो' पर आउट होकर फैंस को करेंगे निराश?

Virat Kohli ODI Record at Adelaide: विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में फ्लॉप नजर आए थे। पर्थ में खेले गए सीरीज ओपनर में कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। अब दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।
दूसरे मुकाबले में फैंस कोहली से अच्छी पारी की उम्मीद करेंगे। तो आइए जानते हैं कि एडिलेड में कोहली का वनडे रिकॉर्ड कैसा है। उनके रिकॉर्ड से फैंस को कहीं ना कहीं अंदाजा हो जाएगा यहां कोहली रन बना पाएंगे या फिर यहां भी 'जीरो' पर आउट होकर फैंस को निराश कर देंगे।
एडिलेड में कोहली का वनडे रिकॉर्ड (Virat Kohli)
एडिलेड में कोहली ने अब तक वनडे की 4 पारियों में 61 की औसत से 244 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक निकले हैं। रिकॉर्ड देखकर तो यही लग रहा है कि एडिलेड में फैंस कोहली के बल्ले से एक धमाकेदार पारी देखने को मिल सकती है।

सभी फॉर्मेट में कोहली का एडिलेड में रिकॉर्ड (Virat Kohli)
इस मैदान पर किंग कोहली ने कुल 12 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 65 की औसत से 975 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक निकले हैं। मैदान पर कोहली का हाई स्कोर 141 रनों का रहा है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड, एडिलेड ओवल में (Virat Kohli)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में अब तक कुल 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त हासिल करते हुए 4 में जीत अपने नाम की है। वहीं टीम इंडिया ने बाकी 2 मैच जीते हैं।

वहीं दोनों टीमों के बीच ओवरऑल वनडे हेड टू हेड की बात करें, तो अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 152 वनडे खेले जा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इन मैचों में बढ़त बनाते हुए 84 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि 58 मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं। वहीं दोनों के बीच कुल 10 मैच बेनतीजा रहे।
Read more: 'कोहली-रोहित के मामले में दखल नहीं...' एडिलेड वनडे से पहले कोच ने कह डाली अजीबो-गरीब बात, फैंस हैरान