Virat Kohli Not Happy With Fans: विराट कोहली ने बताया कि आखिर क्यों वह फैंस से निराश हैं।
Virat Kohli: फैंस की इस हरकत पर गुस्साए विराट कोहली, मैच के बाद तोड़ी चुप्पी; धोनी और रोहित का भी लिया नाम
Virat Kohli Not Happy With Fans: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे रविवार (11 जनवरी) को वडोदरा में खेला गया। मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 93 रन स्कोर किए। एक तरफ कोहली शतक से चूके और दूसरी तरफ वह फैंस की एक हरकत के काफी निराश दिखाई दिए।
किंग कोहली ने मुकाबले के बाद चुप्पी तोड़ी। इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा और पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी का नाम लिया। तो आइए जानते हैं कि आखिर कोहली फैंस की किस बात से खफा दिखाई दिए और उन्होंने रोहित-कोहली का नाम क्यों लिया।
फैंस से क्यों नाराज हुए कोहली? (Virat Kohli)
तो जैसा कि आपने देखा होगा कि वनडे में टीम इंडिया का पहला विकेट गिरते ही फैंस निराश होने की बजाय शोर मचाना शुरू कर देते हैं। यह शोर कोहली के आने की खुशी में होता है, लेकिन कोहली इस बात से निराश दिखाई दिए। उनका मानना है कि किसी खिलाड़ी के लिए शोर मचाना अच्छी बात है, लेकिन यह उस खिलाड़ी के लिए अच्छा अनुभव नहीं होता है, जो आउट होकर वापस जाता है।
"I've seen the same thing happen with MS Dhoni as well when he walks out to bat"
— ` (@WorshipDhoni) January 12, 2026
- Kohli while talking about fans cheering a wicket. pic.twitter.com/cC1puuUga0
फैंस का उत्साह समझते हैं, धोनी के साथ भी होता है ऐसा (Virat Kohli)
मैच के बाद बात करते हुए कोहली ने कहा, "मुझे इसके बारे में पता है। मुझे यह अच्छा नहीं लगता है। यही चीज एमएस (धोनी) के साथ भी बहुत होती है। मुझे नहीं लगता कि यह उस इंसान के लिए अच्छी फीलिंग है जो वापस जा रहा होता है। मुझे भी बुरा लगता है, लेकिन मैं फैंस को भी समझता हूं, वो उत्साहित और खुश हो जाते हैं।"

टीम इंडिया ने जीता मैच
मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रन बनाए। इसके बाद रन चेज के लिए उतरी टीम इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जीत अपने खाते में डाल ली। इस दौरान कोहली मेन इन ब्लू के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे।