Virat Kohli New Look: विजय हजारे ट्रॉफी से पहले विराट कोहली का नया लुक सामने आया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Virat Kohli New Look: विजय हजारे ट्रॉफी से पहले विराट कोहली का न्यू लुक वायरल, VIDEO देख खुश हो जाएंगे फैंस
Virat Kohli New Look: विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कोहली का टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए खेलने तय हो गया है। लेकिन उससे पहले उनका न्यू लुक तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को कोहली के ज्यादातर लुक पसंद आते हैं, वैसे ही नया लुक भी फैंस को जरूर लुभाएगा।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें कोहली का फ्रेश लुक दिखाई दिया। यह लुक जाहिर तौर पर फैंस को पुराने कोहली का याद दिला देगा। पहले भी उन्हें इस तरह के लुक में देखा जा चुका है।
व्हाइट टी-शर्ट से बरपाया कहर (Virat Kohli)
न्यू हेयर स्टाइल से तो कोहली ने फैंस का ध्यान खींचा ही, साथ में उन्होंने स्पिंल व्हाइट टी-शर्ट से भी कहर बरपाया। इस दौरान उन्होंने व्हाइट शूज और ब्लैक पैंट डाल रखी थी, जो उनके लुक में चार चांद लगा रही थी।
VIRAT KOHLI IN NEW LOOK !!!!! ❤️🔥
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) December 22, 2025
- Fresh Hair Cut and connected his Beard with Moustache 🔥 pic.twitter.com/7GJHLkc5KP
विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत (Virat Kohli)
बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी। टूर्नामेंट में दिल्ली अपना पहला मुकाबला आंध्र के खिलाफ और दूसरा गुजरात के खिलाफ 26 दिसंबर को खेलेगी। इन्हीं 2 मैचों के लिए जारी हुए स्क्वॉड में विराट कोहली का नाम शामिल है। कोहली के साथ-साथ ऋषभ पंत का नाम भी दिल्ली की टीम में शुरुआती 2 मैचों की लिए शामिल है।

विराट कोहली का वनडे करियर
गौरतलब है कि अब विराट कोहली भारत के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में उपलब्ध हैं। अगर उनके वनडे करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 308 वनडे खेल लिए हैं। इन मैचों की 296 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 58.46 की औसत से 14557 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 53 शतक और 76 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 183 रनों का रहा।
इसके अलावा 50 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कोहली ने 5 विकेट अपने खाते में डाले हैं, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 1/13 का रहा।
IPL 2026 से पहले LSG के ये तीन खिलाड़ी इस विदेशी लीग में होंगे शामिल, BCCI से मिली खास इजाजत!
युजवेंद्र चहल के गैराज में शामिल हुई नई लग्जरी BMW कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!