‘उधर देख मेरा डुप्लीकेट बैठा है...’ अपने बचपन के हमशक्ल को देखकर विराट कोहली ने कही दिल छूने वाली बात

Virat Kohli: वडोदरा वनडे से पहले विराट कोहली ने अपने बचपन के हमशक्ल बच्चे से मुलाकात की और उसे ‘छोटा चीकू’ नाम देकर दोस्ती कर ली।

iconPublished: 13 Jan 2026, 11:24 AM
iconUpdated: 13 Jan 2026, 11:38 AM

Virat Kohli on his lookalike: न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा वनडे से पहले मैदान के बाहर एक ऐसा पल देखने को मिला, जिसने क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई, जिसमें वह एक छोटे बच्चे को ऑटोग्राफ देते नजर आए। तस्वीर खास इसलिए बनी, क्योंकि वह बच्चा हूबहू विराट के बचपन जैसा दिखता था।

इस मासूम संयोग ने देखते ही देखते भावनात्मक कहानी का रूप ले लिया। विराट कोहली ने न सिर्फ अपने बचपन के हमशक्ल को पहचाना, बल्कि उसके साथ ऐसा रिश्ता भी जोड़ लिया, जिसने फैंस को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया। अब यह कहानी सिर्फ एक वायरल फोटो तक सीमित नहीं रही, बल्कि दोस्ती और अपनापन की मिसाल बन गई है।

‘छोटा चीकू’ दिया नाम, रोहित शर्मा से कही दिलचस्प बात

गर्वित उत्तम नाम के उस बच्चे ने एक इंटरव्यू में बताया कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने उसका नामकरण कर दिया है। विराट ने प्यार से उसे ‘छोटा चीकू’ कहा। गर्वित के मुताबिक, वडोदरा में जब वह लगातार “विराट-विराट” पुकार रहा था, तो कोहली ने उसकी तरफ देखा और मुस्कुराते हुए कहा “आता हूं”। इतना ही नहीं, विराट ने अपने इस हमशक्ल के बारे में रोहित शर्मा से भी बात की और मजाकिया अंदाज में कहा “उधर देख, मेरा डुप्लीकेट बैठा है।”

Image

Virat Kohli ने कर ली हमशक्ल से दोस्ती

यह मुलाकात सिर्फ कुछ पलों की नहीं रही। जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली (Virat Kohli) ने गर्वित से यह भी कहा कि अब से वह उसके दोस्त हैं। एक अंतरराष्ट्रीय स्टार का इस तरह किसी बच्चे से जुड़ जाना, उसे अपनापन देना, विराट के व्यक्तित्व का मानवीय और भावनात्मक पक्ष दिखाता है।

कैसे नजरों में आया विराट कोहली का हमशक्ल

गर्वित उत्तम मूल रूप से हरियाणा के पंचकूला के रहने वाले हैं। विराट (Virat Kohli) से मुलाकात के लिए उन्हें परिवार के साथ वडोदरा बुलाया गया था। दिलचस्प बात यह है कि गर्वित की पहचान तब हुई, जब देश की एक विज्ञापन कंपनी ने एक कैंपेन के तहत विराट कोहली के बचपन के हमशक्ल की तलाश शुरू की थी। वहीं से यह चेहरा चर्चा में आया और किस्मत ने उसे उसके आइडल से मिलवा दिया।

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन