Virat Kohli: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 45वां 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीता। इस दौरान उन्होंने अपनी मां का जिक्र किया।
Virat Kohli: विराट से हुई ट्रॉफी की बात, किंग कोहली ने बड़े प्यार से किया 'मां' का जिक्र; देखें VIDEO
Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते रविवार न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में शानदार पारी खेलते हुए 91 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 93 रन बनाए। कोहली भले ही शतक से चूक गए, लेकिन इस पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया।
कोहली से ट्रॉफी को लेकर बात चल रही थी कि अचानक उन्होंने अपनी मां का जिक्र कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो आइए जानते हैं कि कोहली ने मां का जिक्र करते हुए क्या कहा।
कोहली ने क्यों कि मां का जिक्र? (Virat Kohli)
दरअसल कोहली ने 45वां 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीता। इस पर हर्षा भोगले ने कोहली ने से पूछा, "45 अवॉर्ड, आपका घर कितना बड़ा है? आपको इन अवॉर्ड्स के लिए एक कमरा चाहिए?"
Harsha Bhogle: 45 POTM, how big is your house? You need room for all those awards.
— Suprvirat (@Mostlykohli) January 11, 2026
Virat Kohli: Well, I send it to my mom in Gurgaon. She likes keeping all the trophies, she feels proud. 🥹❤️ pic.twitter.com/uoMnrXQJR9
इसका जवाब देते हुए कोहली ने कहा, "खैर, मैं ये सारे गुडगाँव में अपनी मां को भेज देता हूं। उन्हें सभी ट्रॉफियां संभालकर रखना अच्छा लगता है, उन्हें गर्व महसूस होता है।"
28 हजार रन का आंकड़ा किया पार
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई पारी के जरिए कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 28 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। अब वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

सचिन तेंदुलकर - 34,357 रन
विराट कोहली - 28,068 रन
कुमार संगकारा - 28,016 रन
रिकी पोंटिंग - 27, 483 रन
महेल जयवर्धने - 25,957 रन
कोहली का वनडे करियर
गौरतलब है कि कोहली ने अब तक अपने वनडे करियर में 309 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 297 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 58.60 की औसत से 14650 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 53 शतक और 77 अर्धशतक निकले, जिसमें हाई स्कोर 183 रनों का रहा। बताते चलें कि मौजूदा वक्त में कोहली भारत के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं।
रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाला बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज