Virat Kohli: वनडे सीरीज से पहले फिर एक्शन में दिख सकते हैं कोहली, विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के संकेत

Virat Kohli: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए एक और मुकाबला खेल सकते हैं। जानिए क्या है पूरा समीकरण

iconPublished: 27 Dec 2025, 10:58 AM
iconUpdated: 27 Dec 2025, 11:05 AM

Virat Kohli in Vijay Hazare Trophy: भारतीय क्रिकेट में घरेलू टूर्नामेंटों की अहमियत एक बार फिर साफ दिखाई दे रही है। बीसीसीआई के निर्देशों के बाद सीनियर खिलाड़ी भी लगातार घरेलू क्रिकेट में नजर आ रहे हैं और विराट कोहली इसका बड़ा उदाहरण हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली की ओर से खेलते हुए कोहली ने न सिर्फ रन बनाए, बल्कि टीम को जीत भी दिलाई।

अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले यह चर्चा तेज हो गई है कि विराट कोहली एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में मैदान पर उतर सकते हैं। माना जा रहा है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए एक और मुकाबला खेल सकते हैं, हालांकि इस पर अभी तक आधिकारिक मुहर नहीं लगी है।

बीसीसीआई के निर्देशों का असर

बीसीसीआई ने नेशनल खिलाड़ियों से साफ कहा था कि यदि वे पूरी तरह फिट हैं तो घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट में कम से कम दो मुकाबले जरूर खेलें। इसी निर्देश के तहत विराट कोहली (Virat Kohli) ने विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए दो मैच खेले। इन दोनों मुकाबलों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा और खास बात यह रही कि दिल्ली की टीम ने दोनों मैच जीते।

Image

रेलवे के खिलाफ दिख सकते हैं कोहली

भारतीय टीम को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। उससे पहले दिल्ली का मुकाबला 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ होना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच में भी खेल सकते हैं। उनकी जर्सी और किट अभी भी दिल्ली टीम के पास है, जिससे इस संभावना को और बल मिल रहा है।

बीसीसीआई के फैसले पर टिकी नजर

हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) का खेलना पूरी तरह बीसीसीआई के अंतिम फैसले पर निर्भर करेगा। दिल्ली टीम भी चाहेगी कि कोहली एक और मुकाबला खेलें, क्योंकि उनके खेलने से न सिर्फ टीम को मजबूती मिलती है, बल्कि फैंस की भारी भीड़ भी मैदान पर उमड़ती है और मुकाबले का रोमांच बढ़ जाता है।

Image

जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं Virat Kohli

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर बोला है। आंध्र प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 101 गेंदों में 131 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल थे। इस पारी की बदौलत दिल्ली ने चार विकेट से जीत दर्ज की।

इसके बाद गुजरात के खिलाफ मुकाबले में भी कोहली ने 61 गेंदों में 77 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल रहा। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कोहली ने 302 रन बनाकर अपनी बेहतरीन फॉर्म का संकेत दिया था।

Read More: 'बातें भूली नहीं जाती...' जब बुमराह-पंत ने टेम्बा बावुमा को कहा था 'बौना', साउथ अफ्रीकी कप्तान के मन में क्या चल रहा था?

रोहित शर्मा ने कोहली के फैन को लगाया गले, जब पैर छूने आगे बढ़ा तो हिटमैन ने जो किया; दिल जीत लेगा ये VIDEO

कौन है Pvsn Raju? पिता बेचते हैं झींगा, बेटे ने विराट कोहली को आउट कर मचाया तहलका