Virat Kohli in Vadodara: विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले वनडे के लिए वडोदरा पहुंचे, जहां उन्हें फैंस की भीड़ ने घर लिया।
Virat Kohli: वडोदरा में 'किंग' का कोहराम! पहुंचते ही फैंस की भीड़ ने घेरा; निकलना हुई मुश्किल, VIDEO
Virat Kohli in Vadodara: विराट कोहली (Virat Kohli) कहीं पहुंचें और वहां उनका क्रेज देखने को ना मिले, ऐसा होना लगभग असंभव सा है। भारत तो भारत, कोहली का क्रेज विदेशी सरजमीं पर भी देखने को मिलता है। अब कोहली के लिए ऐसा क्रेज वडोदरा में देखने को मिला, जहां टीम इंडिया को अगला मुकाबला खेलना है।
कोहली को देखते ही मानिए भीड़ उनके ऊपर टूट पड़ी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली को देखकर भीड़ बहुत ज्यादा उत्साहित हो जाती है।
भीड़ के बीच फंसे कोहली, निकलना हुआ मुश्किल (Virat Kohli)
जैसा कि वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि कोहली भीड़ के बीच फंस चुके हैं। वह ठीक तरह से चल भी नहीं पा रहे हैं। उनके अगल-बगल मौजूद सुरक्षाकर्मी उन्हें भीड़ से बचाते हुए निकाल रहे हैं। कोहली के लिए वाकई निकलना मुश्किल हो गया था। कोहली को देखने वाली भीड़ ने जमकर शोर भी मचाया।
The moment Virat Kohli entered Baroda, chaos followed—media rush and fans surrounded him, making even moving forward nearly impossible. 😲
— Jara (@JARA_Memer) January 7, 2026
This is why he doesn’t live in India. The love is immense, but sometimes obsession crosses the line. 👀 pic.twitter.com/smtUqgUJlW
कोहली का लुक (Virat Kohli)
इस दौरान कोहली ब्लैक टी-शर्ट में नजर आए। साथ ही उन्होंने चश्मा भी पहना हुआ था। क्रिकेट के किंग का यह लुक काफी ज्यादा शानदार लग रहा था। यह लुक कोहली के लिए बिल्कुल परफेक्ट नजर आ रहा था।

वडोदरा में टीम इंडिया का मैच कब? (Virat Kohli)
तो आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। सीरीज का पहला मैच वडोदरा में खेला जाएगा यानी किंग कोहली 11 जनवरी को वडोदरा में खेलते हुए दिखाई देंगे।

शानदार फॉर्म में विराट कोहली
मौजूदा वक्त में कोहली बहुत ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इससे पहले मेन इन ब्लू ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें कोहली के बल्ले से क्रमश: 135, 102 और 65* रनों की पारियां निकली थीं। फिर इसके बाद कोहली ने दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में 2 मैच खेले, जिसमें क्रमश: 131 और 77 रन बनाए।
Read more: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत, यह स्टार खिलाड़ी हुआ पूरी तरह फिट