Virat-Kuldeep का ब्रोमांस... लाइव मैच में विराट कोहली-कुलदीप यादव ने किया सालसा डांस, VIDEO कर देगा दिल खुश

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच 6 दिसंबर को खेला गया था। इस मैच में कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए। इन सबके बीच, विराट कोहली (Virat Kohli) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का सालसा डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है।

iconPublished: 06 Dec 2025, 05:46 PM
iconUpdated: 06 Dec 2025, 05:48 PM

Virat Kohli Kuldeep Yadav Dance: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे मैच के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब विराट कोहली और कुलदीप यादव मैदान पर सालसा डांस करने लगे। उनके डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

यह ध्यान देने वाली बात है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा था। ये मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता, जो चर्चा का विषय बन गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भारत ने पिछली बार किसी वनडे मैच में टॉस वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में जीता था।

कोहली-कुलदीप ने किया सालसा डांस

विराट कोहली (Virat Kohli) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का सालसा डांस तब देखने को मिला जब कुलदीप ने इनिंग का अपना तीसरा विकेट लिया। ये विकेट कॉर्बिन बॉश का था। विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव विराट कोहली की तरफ दौड़े, और कोहली ने उनका हाथ पकड़ लिया। फिर दोनों सालसा डांस करने लगे। ये ध्यान देने वाली बात है कि कॉर्बिन बॉश को साउथ अफ्रीका के लिए 300 से ज्यादा रन बनाने की आखिरी उम्मीद माना जा रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, और उन्होंने भी आसान कैच देकर अपना विकेट गंवा दिया।

कॉर्बिन बॉश अपना विकेट कैसे गंवा बैठे?

42.3वें ओवर में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कॉर्बिन बॉश को गेंद डाली और कैच एंड बोल्ड करके उन्हें आउट कर दिया। कुलदीप ने एक बार फिर अपना जादू दिखाया। ये कुलदीप का तीसरा विकेट था। उन्होंने गूगली फेंकी, गेंद पिच पर थोड़ी धीमी हो गई, इसलिए बॉश ठीक से कनेक्ट नहीं कर पाए। बॉश ने जोरदार शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के बीच में नहीं लगी और सीधी हवा में ऊपर कुलदीप के हाथों में चली गई। कुलदीप ने गेंद को कैच कर लिया और सेलिब्रेशन में गेंद को किस भी किया।

Kuldeep Yadav के सामने ढेर हुए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच में कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए। उन्होंने अपने स्पेल में 4.10 के इकॉनमी रेट से 4 विकेट लिए, जिसमें डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसेन, कॉर्बिन बॉश और लुंगी एनगिडी के विकेट शामिल थे।

Read More Here:

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?