एशिया कप 2025 से पहले Virat Kohli की जर्सी नंबर 18 की तस्वीर हुई वायरल, फैंस के दिल की धड़कन हुई तेज

Virat Kohli Jersey: एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर ने फैंस के दिल की धड़कने बढ़ा दी हैं। ये पोस्ट विराट कोहली से जुड़ा है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 07 Sep 2025, 06:50 PM
iconUpdated: 07 Sep 2025, 11:34 PM

Virat kohli Jersey Viral: एक ओर जहां एशिया कप शुरू होने में सिर्फ 2 दिन का टाइम रह गया है वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की 18 नंबर जर्सी सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल होने लगी है।

एशिया कप 2024 में सूर्युमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया 10 सतंबर को यूएई के खिलाफ खेलती नजर आएगी। उसके बाद भारत अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ने वाला है।

Virat Kohli की जर्सी हुई वायरल

एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की 18 नंबर जर्सी सोशल मीडिया पर अचानक वायरल होने लगी। दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर 18 नंबर जर्सी की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "अनुमान लगाइए कि आस्ट्रेलियाई टीम पर हावी होने के लिए कौन वापस आ रहा है?"

आपको बता दें कि विराट कोहली ने टीम इंडिया की ओर से टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन वो टीम इंडिया के लिए अभी भी वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने यानी अक्टूबर में तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते दिखेंगे विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली खेलते नजर आएंगे। कंगारूओं के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर रन भी बरसाता आया है। ऐसे में ये हो सकता है कि एक बार फिर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आग उगलते दिखें।

Virat Kohli Jersey

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए ताजा अपडेट के अनुसार भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलती नजर आ सकती है। हाल ही में सभी भारतीय खिलाड़ियों ने फिटनेस का यो-यो टेस्ट पास किया है।

ये भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग से लेकर इरफान पठान तक... Asia Cup 2025 में ये दिग्गज करेंगे कमेंट्री, सारे कमेंटेटर्स की लिस्ट हुई जारी

लंदन में हुआ था विराट कोहली का फिटनेस टेस्ट? सुनील छेत्री के खुलासे से हो गया सब क्लियर

VIRAT KOHLI पर मेहरबान BCCI? तोड़े सारे नियम-कानून; दिया स्पेशल ट्रीटमेंट! सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Follow Us Google News