विराट कोहली के साथ वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी अंपायरिंग करने पर मजबूर, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

2008 के अंडर-19 विश्व कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विराट कोहली के साथी खिलाड़ी अब ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की अनाधिकारिक वनडे सीरीज में मैदानी अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं।

iconPublished: 05 Oct 2025, 10:44 PM

Virat Kohli India U19 Team Players doing umpiring: 2008 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्य रहे तन्मय श्रीवास्तव और अजितेश अर्गल अब खेल के अलग पहलू में कदम रख चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए अनाधिकारिक वनडे मैचों में दोनों ही मैदान पर अंपायरिंग कर रहे हैं।

37 वर्षीय मध्यम गति के गेंदबाज अर्गल उस टूर्नामेंट के फाइनल में मैन ऑफ द मैच रह चुके थे, जबकि बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज तन्मय श्रीवास्तव ने 262 रन बनाकर अपनी छाप छोड़ी थी। उस टीम के कप्तान थे विराट कोहली, जो अब भी इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव हैं और 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल हैं।

Virat Kohli थे टीम के कप्तान

तन्मय श्रीवास्तव ने आईपीएल के पिछले सत्र में भी अंपायरिंग की थी और इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ टैलेंट स्काउट के रूप में काम किया। दोनों ने 2023 में बीसीसीआई अंपायरिंग परीक्षा पास की थी और इससे पहले रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अंपायरिंग का अनुभव हासिल किया है। ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज अब तक उनका सबसे बड़ा कार्यभार है।

Tanmay Srivastava and Ajitesh Argal, Virat Kohli's former teammates, are now umpires (Instagram)

खिलाड़ी के तौर पर सीनियर करियर नहीं रहा शानदार

अजितेश अर्गल का सीनियर स्तर का करियर सीमित रहा; उन्होंने केवल 10 प्रथम श्रेणी मैच खेले। श्रीवास्तव ने लगभग 10 वर्षों तक उत्तर प्रदेश की टीम के लिए 90 प्रथम श्रेणी मैच खेले, लेकिन आयु स्तर के बाद कभी राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना पाए। भारतीय घरेलू अंपायरिंग का स्तर भी कई सालों से औसत रहा है, और फिलहाल सिर्फ नितिन मेनन ही आईसीसी के एलीट पैनल का हिस्सा हैं। अभ्यास और अनुभव के साथ, अर्गल और श्रीवास्तव की कोशिश है कि वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर आईसीसी एमिरेट्स पैनल और फिर एलीट पैनल तक पहुंचे।

Read more: IND vs PAK: एशिया कप के बाद सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को फिर दिखाया नीचा, इस बार पड़ोसियों को लगेगी तीखी मिर्च

IND vs PAK: क्या हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान से मिलाया हाथ? वर्ल्ड कप में दोनों की भिड़ंत