Virat Kohli: सिर्फ बैटिंग में ही नहीं 'मिमिक्री' के भी किंग हैं विराट, अर्शदीप के बाद अब श्रेयस अय्यर की उतारी ऐसी नकल; VIDEO

Virat Kohli Imitate Shreyas Iyer: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह श्रेयस अय्यर की नकल उतारते हुए दिख रहे हैं।

iconPublished: 14 Jan 2026, 04:49 PM
iconUpdated: 14 Jan 2026, 04:50 PM

Virat Kohli Imitate Shreyas Iyer: विराट कोहली (Virat Kohli) बैटिंग के मास्टर हैं, इस बात से सभी वाकिफ हैं। लेकिन इसके अलावा कोहली दूसरों की नकल उतारने यानी मिमिक्री करने भी मास्टर होते जा रहे हैं। इन दिनों भारत और न्यूजीलैं के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच के बाद कोहली टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की नकल उतारते हुए नजर आए थे।

अब कोहली ने मेन इन ब्लू के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और वनडे के उपकप्तान श्रेयस अय्यर की नकल उतारी है। अय्यर की नकल उतारते हुए कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

श्रेयस अय्यर के चलने का स्टाइल किया कॉपी (Virat Kohli)

वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली ने अय्यर के चलने के स्टाइल कॉपी किया। दोनों ही टीमें मैदान पर जा रही होती हैं, इस दौरान अय्यर आगे और कोहली पीछे चल रहे होते हैं। पहले तो कोहली अपनी नॉर्मल चाल चलते हैं। लेकिन फिर वह अचानक अय्यर की नकल उतारने लगते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में फ्लॉप रहा बल्ला

गौर करने वाली बात यह है कि राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में कोहली का बल्ला फ्लॉप नजर आया। वह 29 गेंदों में सिर्फ 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके निकले।

Virat Kohli

पहले वनडे में खेली थी शानदार पारी

वहीं सीरीज के पहले वनडे में कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए 91 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 93 रन स्कोर किए। हालांकि वह शतक से चूक गए थे।

विराट कोहली का वनडे करियर

बात करें कोहली के वनडे करियर की, तो अब तक उन्होंने 309 मैचों की 297 पारियों में बैटिंग करते हुए 58.60 की औसत से 14650 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 53 शतक और 77 अर्धशतक निकल चुके हैं।

Read more: चोट से उबर रहे जोश हेजलवुड ने दिया फिटनेस अपडेट, टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर तोड़ी चुप्पी

VIDEO: हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर में अनबन? पूर्व क्रिकेट के बयान से मचा तहलका

iPhone है या सोने की खान? Virat Kohli को 15 लाख का मोबाइल गिफ्ट करना चाहता है फैन