Virat Kohli: विराट ने उतारी अर्शदीप सिंह की नजर, किंग कोहली की 'क्यूट' हरकत आपको भी बना देगी दीवाना; VIDEO

Virat Kohli Imitate Arshdeep Singh: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली ने अर्शदीप सिंह की नकल उतारी।

iconPublished: 10 Jan 2026, 01:04 PM
iconUpdated: 10 Jan 2026, 11:34 PM

Virat Kohli Imitate Arshdeep Singh: टीम इंडिया को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा। सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अभ्यास शुरू कर दिया है। इस सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम भी टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की नकल उतारते हुए दिखाई दिए। यह कोई पहला मौका नहीं है कि जब कोहली ने टीम के किसी खिलाड़ी की नकल उतारी हो, बल्कि इससे पहले भी उन्हें कई बार ऐसा करते हुए देखा जा चुका है।

वीडियो देखकर खुश हो जाएंगे आप (Virat Kohli)

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक साइड अर्शदीप सिंह भाग रहे होते हैं और दूसरी तरफ किंग कोहली भागकर उनकी नकल उतारते हैं। खिलाड़ियों की नकल उतारने में कोहली काफी एक्सपर्ट हैं। उन्हें देखकर ही लोग पहचान जाते हैं कि आकिर वह किसकी नकल उतार रहे हैं।

शानदार फॉर्म में विराट कोहली (Virat Kohli)

विराट कोहली इस वक्त काफी शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में वह दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलते हुए नजर आए थे। टूर्नामेंट के 2 मैच में कोहली ने क्रमश: 131 और 77 रनों की पारियां खेली थीं।

Virat Kohli

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली गई वनडे सीरीज में भी कोहली का बल्ला जमकर चला था, जहां उन्होंने 3 मैचों की सीरीज में 2 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 302 रन बनाए थे। अब न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में भी फैंस कोहली से इसी तरह की शानदार फॉर्म की उम्मीद करेंगे।

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।

Read more:

MI vs RCB: 65 रन पर गिरे 5 विकेट फिर डी क्लर्क ने आखिरी गेंद पर आरसीबी को दिलाई रोमांचक जीत; रोमांच कि सारी हदें हुई पार

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की टीस अब भी बरकरार, विल यंग ने वनडे सीरीज को लेकर किया बड़ा ऐलान

T20 WC 2026: आयरलैंड ने किया स्क्वाड का एलान, अनुभवी खिलाड़ी को थमाई कमान, 3 खिलाड़ी पहली पार आएंगे नजर