भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के दौरान सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसे देखकर ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि इंडियन ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं है। पहले वीडियो में विराट कोहली हेड कोच गौतम गंभीर को इग्नोर करते दिखते हैं उसके बाद वे टीम के साथ केक कटिंग सेलिब्रेशन में भी शामिल में भी शामिल नहीं होते हैं।
Virat Kohli ने गौतम गंभीर को किया इग्नोर! सेलिब्रेशन के टाइम भी टीम के साथ नहीं कटा केक, कैसा है इंडियन ड्रेसिंग रूम का माहौल?
Table of Contents
IND vs SA ODI Series: रांची में टीम इंडिया की ओर से शतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली का नाम इस वक्त भारतीय क्रिकेट फैंस की जुबां पर चढ़ा हुआ है। कोहली के शतक के बाद से रोहित शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें वो जोश से लबरेज दिखाई देते हैं और जोश-जोश में ही उनके मुंह से गाली निकल जाती है।
इस दौरान सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखकर ये दावा किया जा रहा है इंडियन ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं है। पहले वीडियो में विराट कोहली हेड कोच गौतम गंभीर को इग्नोर करते दिखते हैं उसके बाद वे टीम के साथ केक कटिंग सेलिब्रेशन में भी शामिल में भी शामिल नहीं होते हैं।
Virat Kohli ने गौतम गंभीर को किया इग्नोर
रांची वनडे में शतक लगाने के बाद जब विराट कोहली ड्रेसिंग रूम लौट रहे थे हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें गले लगाया लेकिन मैच के बाद वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में गए और इस दौरान उन्होंने गौतम गंभीर को पूरी तरह से इग्नोर किया। इस क्लिप के वायरल होने के बाद फैंस ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ लोगों ने इसे कोहली और गंभीर के बीच चल रहे तनाव का सबूत माना, जबकि कुछ ने इसे कोहली की व्यस्तता का नतीजा बताया।
Kohli completely ignored gambhir after win 😭😭 pic.twitter.com/XNBwPZPN0q
— ADITYA (@Wxtreme10) December 1, 2025
टीम सेलिब्रेशन से भी दूर नजर आए Virat Kohli
इसके बाद एक दूसरा वीडियो जो इस समय फैंस के निशाने पर है उसमें टीम इंडिया होटल में जीत का सेलिब्रेशन कर रही है। जहां केएल राहुल केक काटते नजर आते हैं और दूसरी ओर होटल स्टाफ की ओर से विराट कोहली को बार-बार बुलाया जा रहा था लेकिन कोहली इस जीत के जश्न में शामिल नहीं हुए।
KOHLI ignored even cake cutting 👀pic.twitter.com/JktqdzJJyD
— koach. (@KOHL1theGOAT) December 1, 2025
दरअसल, जब केएल राहुल केक काट रहे थे तो उनके पीछे कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा भी खड़े थे। दोनों के बीच कुछ गहन बातचीत हो रही थी। इसी समय वहां कोहली उनके पास से निकल रहे थे, और जब केक काटा जा रहा था तो कोहली को वहां के लोगों ने रूकने के लिए कहा लेकिन विराट ने उनकी एक न सुनी और चलते बने। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

कोहली-रोहित और गंभीर के बीच खटपट?
इन दोनों वीडियो को देखने के बाद से फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया है कि रांची वनडे जीतने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं था। अब हेड कोच गौतम गंभीर और सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कहा जा रहा है कि इन दोनों के बीच रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे।
क्या टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे विराट कोहली? रांची में रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ खुद बोल दी दिल की बात