Virat Kohli: राष्ट्रगान से पहले विराट कोहली ने दिखाया बड़ा दिल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को भेजा आगे

राष्ट्रीय गान से पहले विराट कोहली ने दिखाया बड़ा दिल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को आगे बढ़ने दिया। कोहली ने खुद पीछे हटकर युवा लीडर को आगे किया।

iconPublished: 20 Oct 2025, 12:09 PM
iconUpdated: 20 Oct 2025, 03:52 PM

Virat Kohli heartwarming gesture for Shubman Gill and Shreyas Iyer: पर्थ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले से पहले एक ऐसा पल देखने को मिला जिसने फैंस के दिल जीत लिए। भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली ने मैदान पर उतरने से पहले कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर को आगे बढ़ने का इशारा किया।

विराट कोहली करीब सात महीने बाद वनडे टीम में लौटे थे। आखिरी बार उन्होंने दुबई में 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद वनडे खेला था। राष्ट्रीय गान से पहले कोहली का यह विनम्र Gesture सोशल मीडिया पर छा गया, जहां फैंस ने इसे “लीडरशिप का असली उदाहरण” बताया।

Virat Kohli ने जीता सभी का दिल

राष्ट्रीय गान के लिए लाइन लगने से ठीक पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बड़ा दिल दिखाया। उन्होंने युवा कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर को आगे बढ़ने का संकेत दिया ताकि दोनों टीम के लीडर के रूप में सबसे आगे खड़े हों। खुद को पीछे रखते हुए कोहली ने यह दिखा दिया कि सच्चे लीडर का मतलब केवल कप्तानी नहीं, बल्कि दूसरों को आगे बढ़ाना होता है। फैंस ने सोशल मीडिया पर इस क्लिप को जमकर शेयर किया।

Virat Kohli और रोहित की वापसी पर निराशाजनक नतीजा

लंबे इंतज़ार के बाद टीम इंडिया के दो दिग्गज, विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा, एक साथ नीली जर्सी में लौटे थे। लेकिन यह वापसी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए, जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क की गेंद पर कूपर कॉनॉली ने शानदार कैच लपका। दिलचस्प बात यह रही कि स्टार्क अब जेम्स एंडरसन के बाद ऐसे दूसरे गेंदबाज़ बने जिन्होंने कोहली को दो बार शून्य पर आउट किया है।

Matt Renshaw finished unbeaten in his first ODI innings, Australia vs India, 1st ODI, Perth, October 19, 2025

बारिश और नाकाम बल्लेबाज़ी से हारा भारत

बारिश से बाधित मुकाबले में भारत की पारी 26 ओवरों में सिमटकर 136/9 पर रुक गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 131 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने सात विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। कप्तान मिचेल मार्श 46 रन बनाकर नाबाद रहे। अब टीम इंडिया गुरुवार को एडिलेड ओवल में होने वाले दूसरे वनडे में वापसी की कोशिश करेगी और सीरीज़ बराबर करने का लक्ष्य रखेगी।

READ MORE HERE:

Womens World Cup Points Table: इंग्लैंड ने महिला विश्वकप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई, भारत की बढ़ी मुश्किलें; जानिए अंक तालिका का हाल

INDW vs ENGW: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ गवाया जीता हुआ मुकाबला, सेमीफाइनल की राह हुई और कठीण

Deepti Sharma: भारतीय महिला ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा मुकाम हासिल करने वाली बनी दूसरी भारतीय खिलाड़ी