Virat Kohli Got Pranked: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली के साथ प्रैंक होता दिख रहा है।
Virat Kohli: विराट कोहली के साथ हुआ भयंकर प्रैंक, VIDEO आया सामने; इन खिलाड़ियों ने रची साजिश

Virat Kohli Got Pranked: विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले मेन इन ब्लू ने ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास शुरू कर दिया है। वहीं अभ्यास के बीच किंग कोहली (Virat Kohli) के साथ टीम के ही कुछ खिलाड़ियों ने भयंकर प्रैंक कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली और टीम के बाकी कुछ खिलाड़ी दौड़ लगाने के लिए तैयार होते हैं। लेकिन दौड़ शुरू होते ही कोहली के साथ भयंकर प्रैंक हो जाता है।
कोहली के साथ हुआ प्रैंक (Virat Kohli)
वीडियो में दिखाई देता है कि दौड़ लगाने के लिए सारे खिलाड़ी एक लाइन में इकट्ठा होते हैं। दौड़ शुरू होते ही कोहली तो भाग जाते हैं, लेकिन बाकी के खिलाड़ी वहीं रुककर कोहली के साथ प्रैंक कर देते हैं।
Virat got pranked here 😂 pic.twitter.com/JRJmiFL9jS
— Sohel. (@SohelVkf) October 17, 2025
इन खिलाड़ियों ने रची शाजिश (Virat Kohli)
वीडियो में कोहली के साथ दौड़ लगाने के लिए हर्षित राणा और अक्षर पटेल दिखाई दिए। इसके अलावा एक खिलाड़ी और शामिल रहा, जिसका चेहरा दिख नहीं पाया। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "यहां विराट कोहली के साथ प्रैंक हो गया।"

करीब 7 महीने के बाद विराट कोहली की वापसी
बताते चलें कि विराट कोहली की करीब 7 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी हो रही है। इससे पहले साल की शुरुआत में खेली गई 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली खेलते हुए नजर आए थे। फैंस कोहली को दोबारा मैदान पर देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली का वनडे करियर
गौरतलब है कि विराट कोहली ने अब तक अपने वनडे करियर में 302 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 290 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 57.88 की औसत से 14181 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 51 शतक और 74 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें हाई स्कोर 183 रनों का है।
Read more: वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पर लगे सेक्स स्कैंडल और टैक्स फ्रॉड जैसे गंभीर आरोप, ऑडियो भी हुआ लीक!
Virat Kohli: 'ऑफ स्टंप' की गेंद विराट कोहली के लिए फिर बनी मुश्किल! VIDEO ने बढ़ाई फैंस की टेंशन