Virat Kohli Out On Nervous 90s: विराट कोहली नर्वस वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में 90s का शिकार हुए, जिसके बाद उनका दिल टूट गया और उनका इमोशनल रिएक्शन वायरल हो गया।
IND vs NZ 1st ODI: विराट कोहली नर्वस 90s का हुए शिकार, टूटा किंग का दिल; इमोशनल रिएक्शन वायरल
Virat Kohli Out On Nervous 90s: विराट कोहली (Virat Kohli) वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में नर्वस 90s का शिकार हो गए। फैंस ने पूरी उम्मीद लगा ली थी कि कोहली 85वां अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा कर लेंगे। लेकिन वह 91 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 93 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिसके साथ फैंस का दिल टूट गया।
आउट होने के बाद खुद कोहली की काफी उदास दिखाई दिए। उनका इमोशनल रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। कोहली के उदास चेहरे ने बयां कर दिया कि वह कितनी शिद्दत ने अपना 85वां शतक पूरा करना चाहते थे।
HEARTBREAK FOR VIRAT KOHLI. 💔
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 11, 2026
- 93 (91) in the 1st ODI, missed out on a well deserved 54th One Day hundred. His consistency has been commendable, an absolute GOAT of this format. pic.twitter.com/coMn6Elcpc
VIRAT KOHLI DISMISSED FOR 93 💔
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 11, 2026
- He missed a well deserving Hundred by just 7 runs, What a sad end to the remarkable innings. pic.twitter.com/DpM4hXeEiG
कोहली का शतक ना होने पर फैन नहीं खाएगा खाना (Virat Kohli)
कोहली के आउट होते ही सोशल मीडिया पर एक पोस्टर तेजी से वायरल हुआ। इस पोस्टर में फैन लिखा था, "अगर कोहली शतक नहीं बनाते हैं, तो मैं 1 हफ्ते तक खाना नहीं खाऊंगा।"
Moments before Virat Kohli was dismissed. 🥲 pic.twitter.com/yY2kLT258g
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 11, 2026
विजय हजारे में कोहली की शानदार पारियां
इससे पहले कोहली दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने टूर्नामेंट के 2 मैच खेले थे। आंध्र के खिलाफ पहले मैच में कोहली ने 131 रन स्कोर किए थे। इसके बाद गुजरात के खिलाफ मैच में कोहली ने 77 रन स्कोर किए।

पिछली 7 पारियों में 50+ स्कोर
कोहली की पिछली 7 लिस्ट-ए पारियों पर नजर डालें, तो उन्होंने 50+ स्कोर बनाया है। सभी पारियों में उनके बल्ले से क्रमश: 74*, 135, 102, 65*, 131, 77 और 93 रन बनाए।
न्यूजीलैंड ने बनाए 300 रन
गौरतलब है कि वडोदरा के वनडे में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और न्यूजीलैंड को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रण दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रन बनाए। इस दौरान टीम के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 71 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 84 रन बनाए।
Read more: रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाला बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज
2026 के पहले मैच में फ्लॉप रहे रोहित शर्मा, काइल जैमीसन की गेंद पर 26 रन बनाकर हुए आउट