IND vs NZ 1st ODI: विराट कोहली नर्वस 90s का हुए शिकार, टूटा किंग का दिल; इमोशनल रिएक्शन वायरल

Virat Kohli Out On Nervous 90s: विराट कोहली नर्वस वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में 90s का शिकार हुए, जिसके बाद उनका दिल टूट गया और उनका इमोशनल रिएक्शन वायरल हो गया।

iconPublished: 11 Jan 2026, 08:23 PM
iconUpdated: 11 Jan 2026, 11:34 PM

Virat Kohli Out On Nervous 90s: विराट कोहली (Virat Kohli) वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में नर्वस 90s का शिकार हो गए। फैंस ने पूरी उम्मीद लगा ली थी कि कोहली 85वां अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा कर लेंगे। लेकिन वह 91 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 93 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिसके साथ फैंस का दिल टूट गया।

आउट होने के बाद खुद कोहली की काफी उदास दिखाई दिए। उनका इमोशनल रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। कोहली के उदास चेहरे ने बयां कर दिया कि वह कितनी शिद्दत ने अपना 85वां शतक पूरा करना चाहते थे।

कोहली का शतक ना होने पर फैन नहीं खाएगा खाना (Virat Kohli)

कोहली के आउट होते ही सोशल मीडिया पर एक पोस्टर तेजी से वायरल हुआ। इस पोस्टर में फैन लिखा था, "अगर कोहली शतक नहीं बनाते हैं, तो मैं 1 हफ्ते तक खाना नहीं खाऊंगा।"

विजय हजारे में कोहली की शानदार पारियां

इससे पहले कोहली दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने टूर्नामेंट के 2 मैच खेले थे। आंध्र के खिलाफ पहले मैच में कोहली ने 131 रन स्कोर किए थे। इसके बाद गुजरात के खिलाफ मैच में कोहली ने 77 रन स्कोर किए।

Virat Kohli

पिछली 7 पारियों में 50+ स्कोर

कोहली की पिछली 7 लिस्ट-ए पारियों पर नजर डालें, तो उन्होंने 50+ स्कोर बनाया है। सभी पारियों में उनके बल्ले से क्रमश: 74*, 135, 102, 65*, 131, 77 और 93 रन बनाए।

न्यूजीलैंड ने बनाए 300 रन

गौरतलब है कि वडोदरा के वनडे में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और न्यूजीलैंड को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रण दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रन बनाए। इस दौरान टीम के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 71 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 84 रन बनाए।

Read more: रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाला बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

2026 के पहले मैच में फ्लॉप रहे रोहित शर्मा, काइल जैमीसन की गेंद पर 26 रन बनाकर हुए आउट

Bangladesh: IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ी बैन, लेकिन अंपायर को इजाजत... वडोदरा में भारत-न्यूजीलैंड के मैच में दिखा गजब नजारा