Virat Kohli: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली का प्रैक्टिस सेशन में जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Virat Kohli: न्यूजीलैंड को रौंदने के लिए विराट कोहली ने कसी कमर, प्रैक्टिस मैच में जमकर बहाया पसीना; VIDEO
Virat Kohli Video: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाना है। इस वनडे मैच से टीम इंडिया के स्टार धुरंधर रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर वापसी करते नजर आएंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रैक्टिस सेशन में जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले विराट कोहली पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आए थे।
Virat Kohli का वीडियो वायरल
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी करने के लिए विराट कोहली भारत पहुंच चुके हैं। पहले वो विजय हजारे ट्रॉफी का मैच केलने वाले थे पर अचानक से उनका प्लान चेंज हो गया। अब उनका फोकस न्यूजीलैंड वनडे सीरीज पर है। जिसके लिए उन्होंने प्रैक्टिस करनी भी शुरु कर दी है।
Virat Kohli going for the practice session. pic.twitter.com/RfojvqKshK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 8, 2026

सिर्फ वनडे खेलते हैं विराट कोहली
टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली अब टीम इंडिया के लिए केवल वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आते हैं। कोहली के सामने न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज एक बड़ी चुनौती होगी। अगर वो इस सीरीज में अपने बल्ले का दम दिखाते हैं तो वनडे वर्ल्ड कप 2027 में टीम इंडिया के लिए खेलने की राह आसान हो जाएगी।