VIDEO: कोहली का 'विराट' दिल, ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले Virat Kohli ने बनाया फैन का दिन, बस में बैठकर किया कुछ ऐसा; गेस्चर हो रहा VIRAL

Virat Kohli Viral Video: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले विराट कोहली ने एक ऐसा स्वीट गेस्चर किया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसा क्या किया किंग कोहली ने?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 15 Oct 2025, 11:38 AM
iconUpdated: 15 Oct 2025, 11:49 AM

Virat Kohli Viral Video: कंगारूओं के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी आज यानी 15 अक्टूबर की सुबह ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए। दिल्ली एयरपोर्ट पर लगभग सभी भारतीय खिलाड़ियों को स्पॉट किया गया।

इस दौरान लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली को देखकर उनके फैंस काफी खुश हुए। ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले विराट कोहली ने एक ऐसा स्वीट गेस्चर किया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसा क्या किया किंग कोहली ने, आइए जानते हैं-

Virat Kohli की झलके के लिए फैंस बेताब

दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने के लिए फैन्स काफी संख्या में पहुंचे थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले कोहली ने अपने एक फैन के लिए कुछ ऐसा किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हुआ ये कि कोहली ने एक फैन को अपना पोस्टर पकड़े देखा। उन्होंने बस में ही बैठे-बैठे ही उस फैन से पोस्टर मांगा और उस पर अपना आटोग्राफ दिया।

कोहली का स्वीट गेस्चर वायरल

कोहली का अपने फैन के लिए किया ये स्वीट गेस्चर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लंबे टाइम बाद विराट कोहली इंडियन क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में फैंस उनकी एक झलक पाकर खुश हो उठे। कोहली ने आईपीएल के दौरान टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उससे पहले वो टीम इंडिया के लिए आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 23 अक्टूबर को एडिलेड में आमने-सामने होंगी। इसके बाद सीरीज का आखिरी मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में होगा। इन तीन मुकाबलों के बाद टी20 सीरीज का आगाज होगा। जिसमें सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान होंगे और शुभमन गिल उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे।

Read More: VIDEO: कंगारूओं का काम-तमाम करने ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर रोहित-कोहली के साथ दिखे गिल और राहुल

Mohammed Shami: भारतीय टीम से लगातार बाहर चल रहे है मोहम्मद शमी, अब अजीत अगरकर पर कसा तंज

Rohit Sharma-Virat Kohli: 7 महीने बाद 'रो-को' की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के लिए कब रवाना होंगे रोहित-कोहली?