VIRAT KOHLI पर मेहरबान BCCI? तोड़े सारे नियम-कानून; दिया स्पेशल ट्रीटमेंट! सोशल मीडिया पर मचा बवाल

बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने कहा कि कोहली (VIRAT KOHLI) ने यो-यो टेस्ट लंदन में देने से पहले अनुमति ली होगी, लेकिन उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि इस तरह का विशेष अपवाद विवाद खड़ा....

icon द्वारा SACHIN HARI LEGHA
iconPublished: 05 Sep 2025, 07:41 PM
iconUpdated: 05 Sep 2025, 07:47 PM

भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने फिटनेस टेस्ट लंदन में देकर सुर्खियां बटोरीं, जबकि बाकी खिलाड़ियों के टेस्ट बेंगलुरु में हुए। अब BCCI के इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं और विराट कोहली भी निशाना बयाना जा रहा है।

आपको बताते चलें कि विराट कोहली लंबे समय से ही लंदन में निवास कर रहे हैं और इससे पहले भी फैंस इस विषय को लेकर बंटे हुए थे। लेकिन, अब बीसीसीआई ने इस विवाद को और ज्यादा हवा दे दी। सोशल मीडिया पर विराट के फैंस और उनके आलोचकों में हाल ही उनके फिटनेस टेस्ट को लेकर विवाद देखा गया।

Virat Kohli का लंदन में हुआ फिटनेस टेस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विराट कोहली एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं। इस बार वजह बनी उनका फिटनेस टेस्ट, जिसे उन्होंने लंदन में पूरा किया। जबकि टीम इंडिया के बाकी सभी खिलाड़ियों ने 29 अगस्त को बेंगलुरु में यह टेस्ट दिया। सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि आखिर क्यों कोहली को यह छूट दी गई? क्या यह BCCI की ओर से उनके लिए किसी खास सुविधा का हिस्सा है?

Virat Kohli Fitness Test
Virat Kohli Fitness Test

विराट कोहली पर मेहरबान बीसीसीआई के फैसले पर उठे सवाल

बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने कहा कि कोहली ने यह टेस्ट लंदन में देने से पहले अनुमति ली होगी, लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस तरह का विशेष अपवाद विवाद खड़ा कर सकता है। फैंस का मानना है कि जब बाकी खिलाड़ियों को नियमों का पालन करना पड़ा, तो फिर विराट को अलग से ट्रीटमेंट क्यों मिला? क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब नाराजगी जता रहे हैं और यह बहस छेड़ दी है कि क्या टीम इंडिया के लिए सभी खिलाड़ियों पर समान नियम लागू नहीं होने चाहिए?

विराट कोहली को लेकर 2 भागों में बंटे फैंस

Virat Kohli का नया सफर

हाल ही में T20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट पर ध्यान दे रहे हैं। इस फिटनेस टेस्ट को पास करना उनकी तैयारियों का अहम हिस्सा है, क्योंकि अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की बड़ी वनडे सीरीज़ होने वाली है। खास बात यह है कि टीम अब नए फिटनेस तरीके को अपना रही है, जिसमें ब्रॉन्को टेस्ट जैसी कठिन परीक्षा भी शामिल है। BCCI चाहती है कि हर खिलाड़ी विश्व स्तर पर अपनी फिटनेस साबित करे, लेकिन जब कोहली को छूट दी जाती है, तो सवाल उठना स्वाभाविक है।

Read More Here: मिशन एशिया कप के लिए टीम इंडिया तैयार! दुबई लैंड हुई सूर्यकुमार यादव की पलटन, इस दिन से शुरू करेंगे प्रैक्टिस; VIDEO

एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्‍यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई

एशिया कप 2025 से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई गौतम गंभीर की टेंशन! शुभमन गिल-शिवम दुबे का कटेगा प्लेइंग XI से पत्ता?

रोहित शर्मा और Virat Kohli ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News