Virat Kohli: किंग कोहली के लिए इससे ज्यादा बुरा वक्त नहीं आ सकता, आंकड़े देख रोने लग जाएंगे फैंस; 'अशुभ' रही वापसी

Virat Kohli: विराट कोहली के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी बिल्कुल 'अशुभ' रही। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, जिसके बाद कोहली ने 2 अनचाहे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

iconPublished: 19 Oct 2025, 01:03 PM
iconUpdated: 19 Oct 2025, 01:04 PM

Virat Kohli Unwanted Record On Return: विराट कोहली (Virat Kohli) की करीब 7 महीने के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले वनडे में कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। हालांकि आउट होने से पहले उन्होंने 8 गेंदों का सामना किया। कोहली के लिए यह वापसी बिल्कुल 'अशुभ' रही। जीरो के साथ उन्होंने दो शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

ऑस्ट्रेलिया में पहली बार जीरो पर हुए आउट (Virat Kohli)

यह पहला मौका था कि जब ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए विराट कोहली पहली बार वनडे मुकाबले में जीरो पर यानी बिना खाता खोले आउट हुए। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे की 30 पारियां खेल ली हैं, जिसमें वह पहली बार डक पर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया में वनडे की 30 पारियों में बैटिंग करते हुए कोहली ने 49.14 की औसत से 1327 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 6 अर्धशतक निकले।

Virat Kohli

वनडे औसत 50 से नीचे गया (Virat Kohli)

इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया में वनडे खेलते हुए कोहली का औसत 50 से नीचे चला गया। शून्य पर आउट होना कोहली के लिए बड़ी मुश्किल बन गया। कोहली को स्टार्क ने आउट किया। किंग कोहली के विकेट से तमाम फैंस के दिल टूट गए।

रोहित शर्मा भी हुए फ्लॉप

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मुकाबले के जरिए कोहली के साथ रोहित शर्मा ने भी करीब 7 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी की। रोहित भी पूरी तरह से फ्लॉप रहे। हिटमैन ने 14 गेंदों में 1 चौके की मदद से सिर्फ 08 रन स्कोर किए।

Rohit Sharma flop

विराट कोहली का वनडे करियर

बात करें अगर विराट कोहली के वनडे करियर की तो उन्होंने अब तक फॉर्मेट के 302 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 290 पारियों में बैटिंग करते हुए कोहली ने 57.88 की औसत से 14181 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 51 शतक और 74 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें हाई स्कोर 183 रनों का रहा।

Read more: India vs Australia 1st ODI: पर्थ में बारिश ने डाला मैच में खलल, सिर्फ 10 मिनट की देरी के लिए कटा 1-1 ओवर, क्या है पूरा माजरा?

Virat Kohli: टेस्ट रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली का पहला इंटरव्यू, 7 महीनों के लंबे ब्रेक पर तोड़ी चुप्पी

Rohit Sharma Flop: रोहित शर्मा भूल जाएं 2027 वर्ल्ड कप... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में हुए फ्लॉप; फैंस ने लगाई फटकार