Virat Kohli: विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। अब वह सिर्फ सचिन तेंदुलकर के पीछे रह गए हैं।
Virat Kohli: सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने में सचिन तेंदुलकर के करीब पहुंचने पर क्या बोले विराट कोहली?
Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बीता रविवार (11 जनवरी) काफी अच्छा और साथ ही खराब भी रहा। वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में कोहली ने 91 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 93 रनों की पारी खेली, लेकिन वह शतक पूरा नहीं कर सके। हालांकि वह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड के करीब जरूर पहुंच गए।
अब कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 28 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसके साथ उन्होंने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगाकारा को पछाड़ दिया। इस पर कोहली से सवाल पूछा गया कि सचिन के रिकॉर्ड के करीब पहुंचने पर आपको कैसा लग रहा है।
किसी करीब आने पर कैसा लग रहा? (Virat Kohli)
आप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। अब सिर्फ एक इंसान आपके आगे है। किसी ऐसे के करीब आना, जिनकी आपने हमेशा प्रशंसा की है, तो इसका क्या मतलब है?
🗣️ If I look back at my whole journey, it's nothing short of a dream come true. ✨
— BCCI (@BCCI) January 11, 2026
🎥 Virat Kohli reflects on his incredible career after becoming the 2⃣nd highest run-getter in men's international cricket🙌👏#TeamIndia | #INDvNZ | @imVkohli | @idfcfirstbank pic.twitter.com/87BgcZlx4b
इसका जवाब देते हुए कोहली ने कहा, "अगर मैं अपने सफर पर वापस देखता हूं, तो यह कुछ नहीं बल्कि मेरे लिए सपना पूरा होने जैसा है। मैंने हमेशा इस बात का जिक्र किया है कि मुझे अपनी काबीलियत पता है। जब मैं आया था तब मुझमें कितनी काबीलितय थी और मुझे बहुत ज्यादा काम करना पड़ा यहां आने लिए जहां आज मैं हूं।"
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (Virat Kohli)
सचिन तेंदुलकर - 34,357 रन
विराट कोहली - 28,068 रन
कुमार संगकारा - 28,016 रन
रिकी पोंटिंग - 27, 483 रन
महेल जयवर्धने - 25,957 रन

सबसे तेज 28 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली सबसे तेज 28 अंतर्राष्ट्रीय रन का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके साथ कोहली ने दिग्गज तेंदुलकर को पछाड़ दिया। कोहली ने 624 पारियों में यह कमाल किया, जबकि तेंदुलकर ने 644 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। लिस्ट में कुमार संगाकारा 666 पारियों में यह कमाल किया था।
रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाला बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज