Virat Kohli Catch: विराट कोहली ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे में शानदार कैच लपका, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Virat Kohli: विराट कोहली ने दिखाई चीते सी फुर्ती, पलक झपके ही लपका कैच; देखें VIDEO
Virat Kohli Catch Video: विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में बल्ले से भले ही फ्लॉप रहे हों, लेकिन फील्ड पर वह काफी एक्टिव नजर आए। सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में कोहली ने शानदार कैच पकड़कर अपने एक्टिव होने का प्रमाण दिया। उन्होंने चीते सी फुर्ती दिखाते हुए पलक झपकते ही कैच लपका।
कोहली के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लेग साइड में सर्कल के अंदर फील्डिंग पर लगे कोहली ने अपनी तरफ तेजी से आते हुए कैच को बड़े ही शानदार तरीके से लपका। बल्लेबाज ने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में अपना विकेट गंवाया।
वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर हुआ कमाल (Virat Kohli)
बता दें कि यह कैच पारी के 23वें ओवर की तीसरी गेंद पर लपका गया। सुंदर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने सुंदर की गेंद पर स्वीप शॉट खेलना चाहा, लेकिन फील्ड पर मौजूद कोहली की फुर्ती ने शॉर्ट के इरादों को नाकाम कर दिया।
What a special catch that is from Virat Kohli ✨
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2025
Follow #AUSvIND: https://t.co/YH5IbBTdsc pic.twitter.com/EcAya9tviT
बैटिंग में कोहली का खाता खुलना बाकी (Virat Kohli)
सीरीज के पिछले दोनों मुकाबलों में कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे हैं। लिहाजा सीरीज में उनका खाता खुलना अभी बाकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सिडनी में खेले जा रहे तीसरे वनडे में कोहली कितने रन बनाते हैं।

टीम इंडिया गंवा चुकी है सीरीज
गौरतलब है कि शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया वनडे सीरीज में हार का सामना कर चुकी है। शुरुआती दोनों मैच गंवाने के बाद सीरीज भारत के हाथ से निकल गई। पर्थ में खेले गए पहले वनडे में मेन इन ब्लू को DLS के तहत 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
फिर एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने 2 विकेट से हार का सामना किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि सिडनी में हो रहे वनडे में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती हैं और उसका क्या नतीजा निकलता है।