Xavier Bartlett: 'कोहली तेरा बाप...', जेवियर बार्टलेट को मिली गालियां; विराट फैंस ने की हद पार

Virat Kohli fans Abuse Xavier Bartlett: जेवियर बार्टलेट ने एडिलेड के दूसरे वनडे में विराट कोहली को जीरो पर आउट किया। इसके बाद फैंस ने बार्टलेट को गालियां देनी शुरू कर दीं।

iconPublished: 23 Oct 2025, 02:59 PM
iconUpdated: 23 Oct 2025, 03:04 PM

Virat Kohli fans Abuse Xavier Bartlett: विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में बिना खाता खोले आउट हुए। एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट (Xavier Bartlett) ने कोहली को पवेलियन की राह दिखाई, जिसके बाद उन्हें गालियां मिलने लगीं।

कोहली के फैंस सोशल मीडिया पर जेवियर बार्टलेट को गालियां देने के साथ काफी बुरा भला कह रहे हैं। जेवियर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर मौजूद तस्वीरों के कमेंट्स में लोग सिर्फ कोहली की बात करते हुए दिख रहे हैं और बार्टलेट को उल्टा सीधा बोल रहे हैं।

चौथी गेंद पर आउट हुए कोहली (Xavier Bartlett)

बता दें कि पर्थ में खेले गए पहले वनडे में कोहली 8वीं गेंद पर जीरो पर आउट हुए थे। अब एडिलेड वनडे में कोहली चौथी गेंद पर पवेलियन लौटे। बस इसके बाद विराट के फैंस ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को बुरा-भला कहा।

आईपीएल 2025 में भी नजर आए थे जेवियर बार्टलेट

आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने जेवियर को 80 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था। उन्होंने सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए 4 मैच खेले, जिनकी 4 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.60 की रही थी।

जेवियर बार्टलेट का अंतर्राष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि जेवियर बार्टलेट ऑस्ट्रेलिया के लिए फिलहाल व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते हैं। अब तक बार्टलेट ने 5 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। वनडे की 5 पारियों में उन्होंने 11.13 की औसत से 15 विकेट चटकाए, जिसमें बेस्ट फिगर 4/17 का रहा।

इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 10 पारियों में गेंदबाजी करते हुए जेवियर ने 10.66 की औसत से 15 विकेट अपने खाते में डाले हैं, जिसमें बेस्ट फिगर 3/13 का रहा। इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.38 की रही।

Read more: Mitchell Starc ने बाउंड्री लाइन के पास पकड़ा ऐसा गजब कैच, VIDEO देख फैंस हुए मुरीद; अर्द्धशतक से चूके अक्षर पटेल

Rohit Sharma: 'मेरे को ना...', स्टंप माइक में कैद हुई रोहित शर्मा की आवाज, फिर दिखा हिटमैन का पुराना अंदाज; यहां सुनिए

Virat Kohli: जिस मैदान पर विराट कोहली करते थे राज, वहीं लगा भयंकर दाग; वनडे करियर में पहली बार हुआ कुछ ऐसा...